ETV Bharat / state

टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट में लोडर चालक समेत दो की हत्या, कंपनी के स्क्रैप यार्ड में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस - Double Murder In Seraikela

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 9:49 PM IST

Murder in TATA Steel Gamharia Plant. सरायकेला में दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना टाटा स्टील प्लांट के डंपिय यार्ड में हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

Murder In Tata Steel Gamharia Plant
सरायकेला के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील प्लांट के डंपिंग यार्ड परिसर पहुंचकर जांच करती पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील प्लांट के डंपिंग यार्ड में मंगलवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई है. जिसमें एक लोडर वाहन के चालक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. वहीं दूसरे शख्स की मौत को लेकर चर्चा है कि कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर एक अन्य व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि फायरिंग की घटना की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.

स्क्रैप यार्ड में घुसकर माफियाओं ने लोडर चालक को मौत के घाट उतारा

जानकारी के अनुसार गम्हरिया स्थित टाटा स्टील के डंपिंग स्क्रैप यार्ड में स्क्रैप माफियाओं ने एमजी लॉजिस्टिक्स कंपनी के लोडर वाहन चालक अभय सिंह को जबरन रोकने का प्रयास किया. जब लोडर वाहन चालक नहीं रूका तो स्क्रैप माफियाओं ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर पत्थर से कूच-कूच कर चालक की हत्या कर दी.

चोरी की नीयत से स्क्रैप यार्ड में घुसे शख्स की गई जान

इधर, घटना के बाद स्क्रैप यार्ड में चोरी की नीयत से घुसे गोविंद कालिंदी नामक शख्स की भी मौत हो गई है. अपुष्ट जानकारी के अनुसार कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने शख्स को गोली मार दी है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पहले सुरक्षा कर्मियों ने गोविंद कालिंदी को रोकने का काफी प्रयास किया था, लेकिन वह भाग रहा था. इसी क्रम में उसे गोली मार दी गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, छानबीन शुरू

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा, गम्हरिया थाना प्रभारी समेत आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिसः एसडीपीओ

इधर, मौके पर मौजूद एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया कि कंपनी स्क्रैप यार्ड परिसर से दो शव पुलिस ने बरामद किए हैं. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वही कंपनी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा गोली मारे जाने की बात से उन्होंने इनकार किया है.वहीं घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है. घटना को लेकर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है.

पूर्व में भी टाटा स्टील स्क्रैप यार्ड में हो चुकी हैं हत्याएं

गम्हरिया टाटा स्टील के स्क्रैप यार्ड में पहले भी हत्याएं हो चुकी हैं. बताया जाता है कि स्क्रैप यार्ड में रोजाना लाखों का कारोबार होता है. वहीं स्क्रैप यार्ड से आए दिन चोरी की घटनाएं भी होती हैं. बताया जाता है कि स्क्रैप यार्ड में बड़ा सिंडिकेट काम करता है. जिसमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

झामुमो नेता पर फेंका गया बम, चार की संख्या में आए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, एक बिजनेसमैन भी घायल - Bombing On JMM Leader

गांजा पीने के दौरान विवाद में पत्थर से कुचलकर की गई थी युवक की हत्या, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दो अपराधियों को किया गिरफ्तार - Two Criminals Arrested In Seraikela

जमशेदपुर हत्याकांड: व्यवसायी पति ने ही कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई पत्नी की हत्या, दो साल से बना रहा था मर्डर का प्लान - Jamshedpur Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.