ETV Bharat / state

दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, 50 कार्टन शराब बरामद - Liquor smuggler caught In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 2:23 PM IST

Illegal Liquor seized From Delhi: दिल्ली में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की मांग बढ़ने लगी है. वहीं शराब की अवैध तस्‍करी पर श‍िकंजा कसने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस भी पूरी मुस्‍तैदी से जुटी है. इसी कड़ी में वेस्ट जिले के नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वायड की टीम ने अवैध शराब बेच रहे दो तस्‍करों को ग‍िरफ्तार क‍िया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: जैसे-जैसे द‍िल्‍ली में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे द‍िल्‍ली-NCR में शराब की ड‍िमांड बढ़ने लगी है. शराब की अवैध तस्‍करी पर श‍िकंजा कसने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस हर ज‍िले में पूरी मुस्‍तैदी से जुटी हुई है. वेस्ट जिले के नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वॉयड की टीम ने मादीपुर इलाके से अवैध शराब बेचते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 50 कार्टन अवैध शराब जब्द की है जो हरियाणा की बनी हुई है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम पवन और सीपू है. पवन मादीपुर इलाके का रहने वाला है. सीपू मोती नगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के ख‍िलाफ पहले से एक्‍साइज एक्‍ट के तहत दो मामले दर्ज हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर के मुताब‍िक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ज‍िले में अवैध शराब और दूसरी नशे की तस्‍करी को रोकने के ल‍िए अलग-अलग टीम कार्रवाई में जुटी हैं. ज‍िले के ऑपरेशंस सेल के अंतर्गत नारकोट‍िक्‍स स्‍क्‍वायड इसके ख‍िलाफ पूरी तत्‍परता के साथ काम कर रही है. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम कोमुखब‍िर से गुप्‍त सूचना म‍िली थी क‍ि हर‍ियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खरीदकर द‍िल्‍ली के मादीपुर इलाके में बेची जा रही है. इस जानकारी के सामने आने के बाद नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने मौका ए वारदात पर रेड किया और मौके से ही दोनों आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में जमकर हो रही शराब की खपत, कमाई जान उड़ जाएंगे होश

पुलिस गिरफ्कार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शराब की खेप कहां से आई और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई होनी थी. पकड़े गए शराब का इस्तेमाल कहीं चुनाव में तो नहीं होना था. इन सभी एंगल से पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का अमृतसर में मेगा रोड शो, लोगों से बोले- 'झाड़ू' का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.