ETV Bharat / state

मसौढ़ी में एक्साइज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 लीटर देसी और 12000 जावा महुआ शराब जब्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 7:18 AM IST

मसौढ़ी में उत्पाद विभाग का छापा
मसौढ़ी में उत्पाद विभाग का छापा

Excise Department Raid In Masaurhi: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि उत्पाद विभाग और पुलिस-प्रशासन की तत्परता से आए दिन शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पटना के मसौढ़ी में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई है.

पटना: मसौढ़ी में उत्पाद विभाग का छापा पड़ा है. इस दौरान एक्साइज पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. सोमवार को मसौढी थाना क्षेत्र के बदरोई गांव में पूरे गांव को घेर कर छापेमारी की गई है. जहां पर शराब धंधेबाज आहार पाइन में जमीन में गाड़कर ड्रम में जावा महुआ बना रहे थे, जहां जमीन से खोदकर सभी ड्रम को निकाला गया.

मसौढ़ी में उत्पाद विभाग का छापा
मसौढ़ी में उत्पाद विभाग का छापा

भारी मात्रा में देसी शराब जब्त: छापेमारी के दौरान तकरीबन 12000 जावा महुआ को जब्त कर नष्ट किया गया है. इसके साथ ही सभी जब्त ड्रम को नष्ट कर दिया गया है, ताकि उस ड्रम में फिर से जावा महुआ नहीं बना सके. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. तकरीबन 41 शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया गया है. सभी शराब धंधेबाजों मे कार्रवाई से हडकंप मच गया है. हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहे हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक टुनटुन पासवान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसमें छह दारोगा 21 पुलिस बल के साथ तकरीबन 45 केंद्रीय उत्पाद पुलिस फोर्स के साथ पूरे गांव को घेरते हुए छापेमारी की गई है. लगातार गांव में सूचना मिल रही थी कि अवैध शराब बनाने का धंधा बड़े जोर-शोर से चल रहा है. यह शराब न केवल ग्रामीण इलाकों में बल्कि पटना जैसे शहरों में जाकर बिक्री की जाती थी.

"हमें ग्रामीणों से लगातार सूचना मिल रही थी गांव में शराब बनाने का धंधा चल रहा है. जिसके बाद दलबल के साथ बदरोई गांव में छापेमारी की गई. जहां पर भारी पैमाने पर शराब और जावा महुआ को नष्ट किया गया है. हालांकि सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे हैं लेकिन लगातार यह छापेमारी चलते रहेंगे."- संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरिटेंडेंट

ये भी पढ़ें: Masaurhi News: 'शराब के खिलाफ छापेमारी की आड़ में मारपीट और बदसलूकी करती है आबकारी पुलिस', ग्रामीणों का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.