ETV Bharat / state

घर पर गिरी आकाशीय बिजली, मकान की दीवार और छत में आई दरारें - house damaged due to lightning

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 3:52 PM IST

कुचामन शहर के दल्ला बालाजी रोड पर स्थित एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से मकान की दीवार और छत पर दरारें आ गई. घर में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नष्ट हो गया.

house damaged due to lightning
घर पर गिरी आकाशीय बिजली` (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी. कुचामन शहर के दल्ला बालाजी रोड स्थित घर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की दीवार एवं छत छतिग्रस्त हो गई. मकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान नष्ट हो गए. यह देख परिवार में अफरातफरी मच गई. आज सुबह आई तूफानी बारिश के बीच लोग अपने घरों में दुबके हुए थे कि इसी बीच तेज कड़क चमक के साथ आकाशीय बिजली ने तारादेवी शर्मा के घर को अपना निशाना बना दिया. घटना की प्रशासन को सूचना दी गई.

पटवारी रणजीत सिंह ने बताया कि शहर के दल्ला बालाजी रोड स्थित तारादेवी शर्मा के घर पर आकाशीय बिजली गिरी है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते गृहिणी तारदेवी लोगों के घर खाना बनाकर अपना गुजारा चलाती है. अचानक प्राकृतिक आपदा आने से अब परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बिजली गिरने से पूरे मकान में दरारें आ गई और घर में लगे सभी विद्युत उपकरण भी जल गए. बिजली मकान व जीने की छत को चीर गई.

पढ़ें: मातम में बदली खुशियां, आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी सहित तीन की मौत - Three Died Due To Lightning

घटना से पूरे मकान में दरार पड़ गई. हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आकाशीय बिजली गिरने से तारादेवी का पूरा परिवार सहम गया. खाना बनाने का काम करने वाली तारादेवी शर्मा ने बताया कि घटना के दौरान बच्चे अंदर सोए हुए थे. तेज धमाके से सभी की नींद खुल गई. कुछ देर के लिए धुएं का गुबार छा गया. घटना की सूचना प्रशासन को दी गई है.

पढ़ें: बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, करंट की चपेट में आने से महिला ने तोड़ा दम - Lightning In Bundi

दरअसल कुचामन सहित आस पास के क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया था. तेज अंधड़ के साथ कई पेड़ टूटकर धराशाई हो गए. दुकानों पर लगे तिरपाल व कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए. इसके बाद अचानक तेज बारिश के साथ आकाश में बिजली कड़कने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.