ETV Bharat / state

LG ने CM केजरीवाल को लिखा लेटर, दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है...कुछ ठोस कदम उठाइए

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 11:02 PM IST

d
d

Delhi pollution report: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर LG ने CM केजरीवाल को लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि आ रही रिपोर्ट चिंताजनक है. आपको कुछ करना चाहिए.

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी दिल्ली फिर से दुनिया में सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि आज मैं आपका ध्यान राष्ट्रीय सुर्खियों की ओर आकर्षित कर रहा हूं जो परेशान करने वाली है. दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषण और अपवित्र राजधानी बन गई है.

उपराज्यपाल ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि इस समस्या के समाधान के लिए आप कुछ ठोस कदम उठाएंगे. प्रदूषण की समस्या को ठीक करने के लिए योजनाओं को दिल्ली के लोगों के साथ साझा करेंगे. LG ने केजरीवाल को लिखा गया पत्र ट्वीट भी किया है. पत्र में उपराज्यपाल ने कहा है कि वर्ष 2021 में दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी. 2022 में दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित राजधानी थी. मैंने पिछले दो वर्ष में 3 नवंबर 2022 और 12 अक्टूबर 2023 को आपको और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजधानी में वायु प्रदूषण के मुद्दे को उठाया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

उन्होंने आगे लिखा है, 'मैं आपको राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप रूप में शामिल होने से रोकने के लिए रेखांकित कर रहा हूं. जैसा आप कठिन सवालों का सामना करते समय करते रहे हैं.' LG ने प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों व अन्य लोगों में बढ़ती बीमारियों पर भी चिंता जाहिर की है. साथी उन्होंने कहा है कि सर्दियों में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है और इस पर राजनीतिक झगड़े शुरू हो जाते हैं. बता दें, एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की और से प्रदूषण के स्तर पर रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें दिल्ली को विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बताई गई है.

यह भी पढ़ेंः न्यूज क्लिक के खिलाफ जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 10 दिन का समय और मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.