ETV Bharat / state

आदित्यपुर आरसीबी प्लांट 1 में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग रेस्क्यू में जुटा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 1:07 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 1:16 PM IST

Leopard entered Adityapur RCB plant.
Leopard entered Adityapur RCB plant.

Leopard entered Adityapur RCB plant. सरायकेला के आदित्यपुर आरसीबी प्लांट में एक तेंदुआ घुस गया. इससे प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वन विभाग तंदुए के रेस्क्यू में जुटा हुआ है.

आदित्यपुर आरसीबी प्लांट में घुसा तेंदुआ

सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में तेंदुआ घूमता पाया गया है. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. आरएसबी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लॉट नंबर 1 में तेंदुआ घूमता नजर आया. रविवार सुबह प्लांट के एक कर्मचारी ने तेंदुए को देखा. जिसके बाद उसने बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्लांट बंद रहने के कारण प्लांट में बहुत कम संख्या में कर्मचारी और मजदूर मौजूद थे. इसी बीच सुबह 9:29 बजे प्लांट में तेंदुआ घूमता नजर आया, जिसके बाद एक कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोग वहां से भाग गए. बाद में इसकी जानकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी.

सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें पता चला कि तेंदुआ कंपनी के अंदर है. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गयी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी जया सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुआ देखा गया है. वन विभाग उसे रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है.

औद्योगिक क्षेत्र में पहली बार दिखा तेंदुआ

पहली बार आदित्यपुर और गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र की किसी कंपनी के अंदर तेंदुआ देखा गया है. इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. आज यह घटना पूरे औद्योगिक क्षेत्र और आदित्यपुर के जंगल में आग की तरह फैल गयी है. फिलहाल मौके पर वन विभाग के अधिकारी तैनात हैं.

यह भी पढ़ें: पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद हैं 51 तेंदुआ, केंद्रीय वन मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

यह भी पढ़ें: बोकारो में तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग के अधिकारी इलाके में कर रहे कैंप

यह भी पढ़ें: मिलिए हाथियों की कुलमाता जूही से, जानिए चर्चा का केंद्र बनने की वजह

Last Updated :Mar 17, 2024, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.