ETV Bharat / state

रंधावा के समर्थन में जूली ने किया प्रचार, कहा- किसान व युवा भाजपा सरकार को घुटनों पर लाने को तैयार - Leader of Opposition tikaram Julie

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 1:09 PM IST

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस में राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा शासन से तंग आ चुकी है.

election campaign in Punjab
नेता प्रतिपक्ष जूली का पंजाब में रंधावा के समर्थन में चुनाव प्रचार (photo etv bharat alwar)

रंधावा के समर्थन में जूली ने किया प्रचार (video etv bharat alwar)

अलवर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश का किसान और युवा महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हैं और सरकार को घुटने पर लाने की तैयारी में हैं. नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अभी पांच चरण हुए हैं और डबल इंजन की सरकार का इंजन अभी से हांफने लगा है. भाजपा की तानाशाही व हिटलरशाही सरकार अब पतन के कगार पर है.

जनता ने भाजपा को दिए ठंडे पानी के छींटे: जूली ने कहा कि देश में पांच चरण का मतदान पूरा हो चुका है और इन सभी चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन का जलवा बरकरार है. इन चरणों के चुनाव में देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को ठंडे पानी के छींटे ही दिए हैं. इसका परिणाम आने वाले 4 जून को इंडिया गठबंधन की जीत के रूप में दिखाई देगा.

पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को गुरुदासपुर सीट का बनाया ऑब्जर्वर, अब पंजाब में संभालेंगे चुनाव की कमान

मोदी सरकार ने गुलामी का युग याद दिलाया: नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को गुलामी के युग की याद दिला दी है. लोग अब इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. मतदाता इस बार सरकार को विदा करने के मूड में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के बाद अब हरियाणा और पंजाब में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और देश के हालात बदलेगी.

भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया: जूली ने गुरदासपुर में जनसभा में केन्द्र की भाजपा सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, पैदावार की एमएसपी देने, महंगाई व बेरोजगारी कम करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, रूपए और डाॅलर का भाव बराबरी पर लाने, पेट्रोल व डीजल के भाव कम करने सहित अनेक वादे किए थे, लेकिन इनमें से एक भी वादा भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पाई, बल्कि किसानों पर तीन काले कानून लादने जैसे कार्य किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.