ETV Bharat / state

कोरबा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने खेली होली - Leaders played Holi in Korba

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 25, 2024, 3:54 PM IST

कोरबा में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है होली का त्योहार. नेता प्रतिपक्ष होली की बधाई देने पहुंचे पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के घर. बीजेपी महामंत्री विकास महतो के घर भी लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा.

Leaders played Holi in Korba
कोरबा में सियासी दिग्गजों की होली

कोरबा में सियासी दिग्गजों की होली

कोरबा: हर्ष और उल्लास के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. चुनावी साल होने के चलते इस बार की होली नेताओं और आम लोगों के लिए खास बन गई है. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष सभी एक दूसरे के गले लगकर होली की बधाई दे रहे हैं. होली पर पूर्व मंत्री रहे जय सिंह अग्रवाल के घर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में शामिल होने के लिए खुद नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पहुंचे. कोरबा लोकसभा सीट से चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ रहीं हैं. ज्योत्सना महंत के घर पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बीजेपी खेमे में भी होली मिलन का आयोजन रखा गया. मौका त्योहार का है लेकिन चुनाव करीब होने के चलते त्योहार पर भी चुनावी रंग का असर देखने को मिल रहा है.

होली की बधाई देने पूर्व मंत्री के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत होली की बधाई देने आज पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के घर पहुंचे. महंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संविधान की तरह होली भी एकजुटता और भाईचारे का संदेश देती है. महंत ने कहा कि अलग अलग तरह के रंग हमारे जीवन को खुशियों से भरते हैं, ठीक उसी तरह से लोगों के आचार और विचार भले अलग हों संदेश सभी का एक ही होता है प्रेम और भाईचारा. हमारा संविधान हमें साथ रहने और एक दूसरे की रक्षा करने की बात कहता है.

हर साल की तरह इस साल भी हम होली का त्योहार सामान्य लोगों की तरह मना रहे हैं. होली पर एक दूसरे से मिल रहे हैं. मैं खुद पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को होली की बधाई देने पहुंचा हूं. मेरी पत्नी अपने समर्थकों के साथ सांसद बंगले पर होली का त्योहार मना रहीं हैं. - चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

चुनावी साल हो या नहीं हो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे घर पर हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन होता है. हजारों कार्यकर्ता होली की बधाई देने आते हैं. मिठाई, भजिया, पकौड़े सब मिलकर खाते और खिलाते हैं. अपनी होली तो ऐसे ही मनाई जाती है. - जय सिंह अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

होली की मस्ती में सियासी संदेश: बीजेपी के प्रदेश मंत्री विकास महतो के घर भी होली मिलन का आयोजन किया गया. प्रदेश मंत्री ने कहा कि हम भी होली में प्रेम का संदेश लोगों के बीच बांट रहे हैं. चुनावी साल है लेकिन दुर्ग से हमारी दीदी कोरबा आईं हैं. हम भाईयों का दायित्व है कि उनको यहां से जिताएं. विकास महतो ने कहा कि होली पर विपक्ष को भी बधाई है. विपक्ष रास्ता भटक गया है लेकिन एक दिन सही रास्ते पर जरुर आएगा.

छत्तीसगढ़ में होली की धूम, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी होली की बधाई - Holi 2024
होली के जश्न में डूबे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कबीरधाम में जनता के साथ मनाया रंगोत्सव - Holi 2024
होली पर बन रहा चंद्र ग्रहण और सूर्य-राहु की युति, सभी राशियों के जातकों के लिए खतरे की घंटी ! - Holi 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.