ETV Bharat / state

मोतिहारी में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ - Lawrence Bishnoi gang

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 8:56 PM IST

Lawrence Bishnoi gang member
Lawrence Bishnoi gang member (ETV Bharat)

Criminal arrested in Motihari : मोतिहारी में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के एक और सदस्य को दबोचा गया है. दो अपराधियों से लगातार पूछताछ के बाद विनय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विनय गुप्ता पश्चिमी चंपारण जिला के इनरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. विनय गुप्ता पूर्व में गिरफ्तार शशांक पाण्डेय का नजदीकी रहा है. वह उसी के साथ इस गैंग से जुड़ा था.

मोतिहारी में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य गिरफ्तार : विनय गुप्ता को बेतिया पुलिस के सहयोग से रक्सौल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस विनय गुप्ता से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, गिरफ्तार विवेक के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई : रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि, ''पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूचना संकलन और सत्यापन के बाद बेतिया पुलिस के सहयोग से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार विवेक गुप्ता पूर्व में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार किए गए शशांक पाण्डेय का सहयोगी है.''

पहले हो चुकी है दो की गिरफ्तारी : बता दें कि 22 अक्टूबर 2023 में मोतिहारी पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्य शशांक पाण्डेय और त्रिभुवन साह को गिरफ्तार किया था. शशांक पांडेय पश्चिमी चंपारण जिला का रहने वाला है. वहीं त्रिभुवन साह रक्सौल का रहने वाला है. इधर पुलिस ने इन दोनों के सहयोगी विवेक गुप्ता को गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अब ऐसे में और क्या खुलासे होते हैं इसपर निगाह टिकी रहेगी.

ये भी पढ़ें :-

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार, सफाई में बोला- 'मैदान में मिले सिम से किया था फोन'

बेतिया के डॉक्टर और व्यवसायी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी, पुलिस जांच में 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'

बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.