ETV Bharat / state

राशनकार्ड नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन की कब है आखिरी तारीख, जानिए

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 7:13 PM IST

Ration Card Renewal last Date
राशनकार्ड नवीनीकरण

Last Date Ration Card छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का काम जारी है. लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने राशनकार्ड नवीनीकरण के ऑनलाईन आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी है. अव लोग 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. Chhattisgarh

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र हितग्राही अपना आवेदन कर सकें. इसी कड़ी में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन की तिथि 30 अप्रैल 2024 तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है.

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं आवेदन: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं. ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है.

कई बार बढ़ाई गई आवेदन की तारीख: राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरु हुई. बीपीएल और एपीएल श्रेणी के राशन कार्डधारियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया था. इस बीच कई राशन कार्डधारी छूट गए थे, इसलिए आवेदन की तिथि 25 फरवरी से बढ़ाकर 29 फरवरी किया गया. जिसके बाद डेट आगे बढ़ा कर 15 मार्च किया गया. अब साय सरकार के नए आगेश के बाद 30 अप्रेल 2024 तक हितग्राही राशन कार्ड नवीनीकरण करा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण डेट बढ़ी, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वर बना बाधा
किली पॉल के फैंस ने साय सरकार से की राशन कार्ड बनवाने की अपील, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान
राशन कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया पर जानकार क्यों उठा रहे सवाल, जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.