ETV Bharat / state

प्ले स्कूल में तड़के हुई चोरी, सीसीटीवी में 20 मिनट तक स्कूल खंगालते तीन चोर कैद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 5:31 PM IST

Theft in play school: उत्तर दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में एसपी मुखर्जी मार्ग स्थित एक प्ले स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया.तीन चोर तड़के स्कूल में घुसे और स्कूल में मौजूद हर महंगे समान ले उड़े.चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लाहौरी गेट के प्ले स्कूल में तड़के हुई चोरी
लाहौरी गेट के प्ले स्कूल में तड़के हुई चोरी

लाहौरी गेट के प्ले स्कूल में तड़के हुई चोरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कहीं चोरी, कहीं लूट, कहीं सेंधमारी, कहीं स्नेचिंग की वारदात सरेआम हो रही है. ऐसा ही एक मामला उत्तर दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में भी सामने आया है. जहां मंगलवार तड़के एसपी मुखर्जी मार्ग स्थित एक प्ले स्कूल ग्लोइंग रूट्स में तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

स्कूल के ओनर अमित जैन ने बताया कि चोर उनके यहां से लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव इत्यादि महंगे सामान चोरी करके ले गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. चोरों ने करीब 20 मिनट तक स्कूल में अलग-अलग कमरों में जाकर छानबीन की है. जहां से जो मिला, उसे उठाकर अपने साथ ले गए. वॉल सिटी रेजिडेंशियल वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष धीरज दुबे ने बताया कि चोरों ने कैश तो स्कूल से चुराया ही, बच्चों के रखे गए गुल्लक तक को तोड़ दिया और उसमें जो भी बच्चों ने पैसा जमा किया था, वह भी अपने साथ ले गए हैं.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: क्रिकेट मैच विवाद में हत्या के मामले में फरार छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
तीन चोर तड़के 3 बजकर 18 मिनट पर स्कूल के गेट को लोहे की रोड से तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 3 बजकर 38 मिनट तक अंदर रहे और वारदात को अंजाम देकर निकल गए. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया गया है. ताकि पुलिस चोर का आसानी से पता लगा सके. अब इस मामले में आगे की छानबीन लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि टोपी पहने तीन चोर किस तरीके से गेट से अंदर घुसते हैं और फिर एक-एक कमरे की तलाशी लेकर वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकालकर फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें : 500 गाड़ियां उड़ाने वाले गैंग के सरगना समेत दो गिरफ्तार, NCR से कारों की चोरी कर दक्षिण भारत में खपाते थे आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.