ETV Bharat / state

लाठी-डंडे से लैस होकर आए मजदूर ने गोदाम मालिक पर किया हमला, 6 घायल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 7:11 PM IST

Clash in Dholpur, धौलपुर में 24 से अधिक लोगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए मजदूर ने गोदाम मालिक सहित कई लोगों पर जानलेवा हमला किया. घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं.

Labourers and Shopkeeper Clash
Labourers and Shopkeeper Clash

मजदूर ने गोदाम मालिक पर किया हमला

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के अजीजपुरा गुमट रोड पर एक मार्बल गोदाम के मजदूर ने गोदाम मालिक पर जानलेवा हमला किया. घटना के दौरान लाठी-डंडों के हमले में एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष के 2 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि गुमट अजीजपूरा रोड पर नरसी दास बिंदल का मार्बल सहित अन्य बिल्डिंग मटेरियल का गोदाम और ऑफिस है. यहां लुधपुरा गांव निवासी प्रदीप लोधा सहित कुछ अन्य मजदूर काम करते हैं. गोदाम मालिक ज्ञानप्रकाश बिंदल ने बताया कि रविवार को मजदूर प्रदीप लोधा और उसके साथी टूटे से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई. तैश में आकर प्रदीप और टूटे ने गोदाम में जाकर ग्रेनाइट स्लैब को तोड़ दिया. मालिक को इस बात का पता चला तो उन्होंने दोनों मजदूरों पर गुस्सा किया. उनके पैर में चोट आने पर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाकर उनका उपचार भी कराया.

पढ़ें. खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

ये हुए घायल : इसके बाद सोमवार सुबह प्रदीप लोधा अपने साथ 24 से अधिक लोगों को लेकर आया, जो लाठी डंडों से लैस थे. उन्होंने आते ही गोदाम और ऑफिस में बैठे ज्ञान प्रकाश, उनके बुजुर्ग पिता नरसी दास, विनोद बिंदल और मुनीम राजकुमार गोयल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान चारों लोग घायल हो गए. जिन्हें राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के ज्ञानप्रकाश पुत्र नरसी दास बिंदल ने तो दूसरे पक्ष के सुनील पुत्र शिवसिंह लोधा ने मामला दर्ज कराया है. झगड़े में एक पक्ष के ज्ञान प्रकाश, नरसी दास, विनोद बिंदल और राजकुमार गोयल घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के सुनील पुत्र शिवसिंह लोधा के साथ लोकेश पुत्र जनक सिंह लोधा को भी चोटें आईं हैं.

Last Updated : Mar 18, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.