ETV Bharat / state

कुशवाहा समाज ने दी चेतावनी, आरक्षण नहीं मिला तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 10:06 PM IST

Lok Sabha election boycott warning, जाट समाज के बाद अब कुशवाहा समाज ने भी 12% आरक्षण की मांग उठा दी है. समाज ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने आरक्षण सहित 12 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया तो वो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Lok Sabha election boycott warning
Lok Sabha election boycott warning

भरतपुर. केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज का 20 दिन से जयचोली में महापड़ाव चल रहा है. इसी बीच अब कुशवाहा समाज ने भी फिर से 12% आरक्षण की मांग उठा दी है. कुशवाहा समाज ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने आरक्षण सहित 12 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.

पदाधिकारियों की हुई बैठक : 12 % आरक्षण एवं अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिले के रुदावल क्षेत्र के गांव नगला छतरी में हनुमान मंदिर परिसर में आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता रेवती प्रसाद कुशवाहा ने की और संचालन तोताराम कुशवाहा ने किया. संयोजक वासुदेव कुशवाहा एवं समिति के पदाधिकारियों का हौसला बढाते हुए महिलाओं ने आरक्षण आन्दोलन में पुरुषों से आगे रहने का संकल्प लिया. नगला छतरी के पूरनसिंह भगत ने कहा कि यदि कुशवाहाओं को सरकार ने आरक्षण सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया, तो समाज आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर देगा.

इसे भी पढ़ें - Demand For Reservation In Bharatpur : माली, कुशवाहा, सैनी और शाक्य मौर्य समाज का आरक्षण आंदोलन, NH-21 पर किया चक्का जाम

बैठक में आन्दोलन की आगामी रणनीति को लेकर के कुशवाहा समाज एवं प्रदेश आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ भाग लेने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी डीके कुशवाहा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया किआरक्षण की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए पहले छोटी छोटी सभा के द्वारा समाज को जागरूक करने का निर्णय लिया गया.

वहीं, कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति की एक अन्य बैठक जिले के उच्चैन क्षेत्र के गांव शैदपुरा में पूरनसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में आरक्षण संघर्ष समिति की महिला प्रदेश प्रवक्ता हेमलता कुशवाहा ने कहा कि समाज बंधुओं को आरक्षण की लड़ाई में बढ़चढकर भाग लेना चाहिए. मैं और मेरा परिवार मरते दम तक आरक्षण की लड़ाई में पीछे नहीं रहेगा.

बैठक में आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के अलावा नरेश कुशवाहा, मनीराम कुशवाहा, राम खिलाड़ी कुशवाहा, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, बहादुर सिंह कुशवाहा ,ओमप्रकाश कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.