ETV Bharat / state

कोटा पुलिस ने मथुरा से पकड़ा फायर आर्म्स तस्कर, देशभर में फैला रखा था अवैध नेटवर्क

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 1:17 PM IST

कोटा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोटा शहर में 48 फायर आर्म्स की सप्लाई अब तक कर चुका है.

Kota Police arrested arms smuggler
Kota Police arrested arms smuggler

कोटा. शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा से कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह फायर आर्म्स की सप्लाई से जुड़ा हुआ है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने कोटा शहर में 48 फायर आर्म्स की सप्लाई अब तक कर चुका है. इस हिसाब से वह पूरे देश भर में बड़ी संख्या में हथियारों की तस्करी कर रहा होगा.

कोटा शहर के पुलिस उप अधीक्षक पंचम धर्मवीर सिंह ने बताया कि विज्ञान नगर थाना इलाके के गणेश नगर में कई वारदातों को अंजाम दे चुके तीन बदमाश होशिम उर्फ वसीम उर्फ केकड़ा, सोहेल खान उर्फ गोलू और शाहरुख मंसूरी खुलेआम घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. आरोपी किसी वारदात को ही अंजाम देने के लिए गणेश नगर में पहुंचे थे. उनके पास से 12 जिंदा कारतूस, पिस्टल, कटार, चाकू और मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

पढ़ें. राजस्थान के चूरू में दो करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

48 के आसपास हथियार सप्लाई कर चुका : पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार मथुरा के भोले कौशिक उर्फ भोला पंडित से खरीदे हैं. ऐसे में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को मथुरा भेजा, जहां से भोला पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोटा लेकर पहुंची थी. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया हुआ है. इस दौरान भोला कौशिक ने बताया कि उसने कोटा में चार दर्जन से ज्यादा फायर आर्म्स और सैकड़ों की संख्या में कारतूसों की सप्लाई की. आरोपी फायर आर्म्स का निर्माण खुद नहीं करता है, बल्कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास से इसे लाता है. ऐसे में इस संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है. इस अनुसार आरोपी ने कोटा शहर में ही 48 के आसपास हथियार सप्लाई किए हैं. वह देश भर में और राजस्थान के अन्य जिलों में भी भारी मात्रा में अवैध हथियार बेच चुका होगा.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र का कहना है कि आरोपी ने कोटा में हथियार कितने लोगों को सप्लाई किए हैं. इन संबंध में भी अब जांच पड़ताल शुरू की गई है. दूसरी तरफ पहले गिरफ्तार किए गए सोहेल खान से चोरी की दो बाइक, एक पिस्टल और 11 जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.