ETV Bharat / state

कोरबा के जटगा पुलिस चौकी में उत्पात मचाने वाले गिरफ्तार, सरपंच पति सहित महिलाओं ने की थी मारपीट और तोड़फोड़

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 12:20 PM IST

Korba police
जटगा पुलिस चौकी में तोड़फोड़

Korba Police Arrests Accused कोरबा के वनांचल क्षेत्र के जटगा चौकी में तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया है.

जटगा पुलिस चौकी में तोड़फोड़

कोरबा: जिले के वनांचल क्षेत्र की पुलिस चौकी जटगा में घुसकर उत्पात मचाने वाले ग्रामीणों को पुलिस ने एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. बीते 30 जनवरी को जटगा चौकी पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बिक्री करने के जुर्म में एक आरोपीय कंकड़ सारथी(40) को गिरफ्तार किया था. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने देर शाम चौकी में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की थी, बल्कि चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था. पुलिस में फिलहाल 12 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.

सरपंच पति सहित ग्रामीणों की गिरफ्तारी: जटगा पुलिस चौकी की दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर है. यह कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. कटघोरा पुलिस की टीम ने चौकी में ग्रामीणों द्वारा उत्पात मचाए जाने की घटना के बाद ग्रामीणों की खोजबीन शुरू कर दी थी. एडिशनल एसपी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे थे. अब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें जटगा क्षेत्र के सरपंच पति नारायण सिंह सहित ग्रामीण शामिल है. जिसमें कुछ महिलाएं भी हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि कुछ अन्य आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है जिनकी तलाश जारी है.

सीसीटीवी में हुई पूरी घटना कैद : जटगा चौकी में बीते मंगलवार को कच्ची महुआ शराब पकड़ने को लेकर सरपंच पति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया चौकी में हंगामा किया था. चौकी के भीतर घुसकर चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों से की गई मारपीट व तोड़फोड़ का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धर पकड़ की गई है. पुलिस ने 12 आरोपियों में 8 पुरुष व 4 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया दिया है.

पुलिस की साख पर लगा था बट्टा : वनांचल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की स्थिति कई बार बेहद संवेदनशील हो जाती है. चौकी में बल काफी कम होता है. जिससे कई बार विपरीत परिस्थितियां निर्मित होती जाती हैं. आमतौर पर अपराधियों में पुलिस का खौफ होता है, लेकिन मौजूदा मामले में कार्रवाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही निशाने पर लिया और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. हंगामा करते वक्त ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया था कि पुलिस ने गलत कार्रवाई की है. आदिवासियों को 5 लीटर तक शराब बनाने की छूट है, जबकि 3 लीटर शराब जब्त कर कार्रवाई की गई और पैसे की वसूली भी की गई. इस पूरे घटना के बाद पुलिस की साख पर बट्टा लगा था. हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार कर अब पुलिस ने जेल भेज दिया है.

12 को किया गया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी: कटघोरा एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि जटगा पुलिस चौकी में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपियों की पहचान करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

सरगुजा में दो भाइयों ने पहले साथ मिलकर खाना खाया फिर छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या
सरगुजा में शराब ने ली 2 जान, दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने वाली मां ने भी की खुदकुशी, तालाब में मिली लाश
बौखलाए नक्सलियों ने नारायणपुर में फिर की बड़ी वारदात


Last Updated :Feb 2, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.