ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: बांसुरी समेत चार नए चेहरे, मनोज तिवारी को भी टिकट, जानिए Bjp कैंडिडेट के बारे में

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 10:34 PM IST

Lok Sabha election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के पांच लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. बीजेपी ने इस बार पांच में चार नए चेहरे को टिकट दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं बीजेपी द्वारा घोषित इन प्रत्याशियों के बारे में...

दिल्ली की पांच सीटों के भाजपा प्रत्याशी
दिल्ली की पांच सीटों के भाजपा प्रत्याशी

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जिन पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है उनमें सिर्फ एक उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी चारों सीटों पर नए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.

इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से की दिल्ली की सभी चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. अब भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने से दिल्ली में चार सीटों पर आप और भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. वहीं, अभी कई सीटों पर सस्पेंस बाकी है जो कांग्रेस द्वारा तीन और भाजपा द्वारा दो प्रत्याशियों के ऐलान के बाद खत्म होगा.

बता दें कि 40 साल पुरानी भारतीय जनता पार्टी ने मात्र 12 साल पुरानी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के सामने बिना अनुभव के उम्मीदवारों को उतार दिया है. ऐसे में आईए जानते हैं इन पांच प्रत्याशियों के बारे में जिन्हें भाजपा ने मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया है.

नई दिल्ली-बांसुरी स्वराज: भाजपा द्वारा नई दिल्ली लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी बांसुरी स्वराज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रही सुषमा स्वराज की बेटी हैं. वह पेशे से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता है और भारतीय जनता जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की प्रदेश मंत्री भी हैं. उन्हें पहले से ही नई दिल्ली सीट से भाजपा से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

दक्षिणी दिल्ली-रामवीर सिंह बिधूड़ी: दक्षिणी दिल्ली सीट से भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है. बिधूड़ी भाजपा के पुराने नेता हैं. वह वर्तमान में बदरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. मौजूदा समय में वह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. रामवीर बिधूड़ी अपनी साफ छवि और पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में जाने जाते हैं.

delhi news
लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार

उत्तर पूर्वी दिल्ली-मनोज तिवारी: भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लगातार तीसरी बार मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है. मनोज तिवारी भोजपुरी गायक एवं फिल्म अभिनेता रहे हैं. वह भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. पिछला लोकसभा चुनाव भाजपा मनोज तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष रहते ही लड़ा था और सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी.

उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से तिवारी को तीसरी बार टिकट मिलने का बड़ा कारण आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को माना जा रहा है. अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होता तो तिवारी का टिकट कटने की प्रबल संभावना थी. उन्हें बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा थी. लेकिन, इस लोकसभा सीट पर पूर्वांचल मतदाताओं की बड़ी संख्या होने के चलते तिवारी को फिर से टिकट दिया गया है.

पश्चिमी दिल्ली-कमलजीत सहरावत: पश्चिमी दिल्ली सीट से कमलजीत सहरावत को भाजपा ने टिकट दिया है. कमलजीत सेहरावत तीनों नगर निगम के अलग होने से पहले दक्षिणी दिल्ली की मेयर रह चुकी हैं. वह भाजपा दिल्ली की प्रदेश महामंत्री भी हैं. साथ ही निगम की स्थाई समिति की अध्यक्ष भी रही हैं. सेहरावत भाजपा दिल्ली प्रदेश की प्रमुख महिला नेताओं में से एक हैं.

चांदनी चौक-प्रवीण खंडेलवाल: प्रवीण खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वह मुख्य रूप से एक व्यवसाई हैं और व्यापारियों की एक संस्था कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीटीआई) के संस्थापक महासचिव हैं. उन्होंने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने और भारतीय वस्तुओं का इस्तेमाल करने को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.