ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए तीन आरोपी, अपहृत युवक को कराया मुक्त - 3 kidnappers arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 10:23 PM IST

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया और अपहृत युवक को मुक्त करवा लिया.

3 kidnappers arrested
तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने दिनदहाड़े युवक की अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 6 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए अपह्रत युवक दामोदर वर्मा को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवाया है. वहीं अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भीलवाड़ा निवासी आरोपी फेजल शाहिद उर्फ शेरू, चितौड़गढ़ निवासी अब्दुल सलाम और नागौर निवासी रवि वैष्णव को गिरफ्तार किया है. वारदात के उपयोग में ली गई लग्जरी कार को भी जब्त किया गया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 25 मई की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि अजमेर रोड पर एक युवक दामोदर वर्मा को तीन-चार युवक जबरदस्ती गाड़ी में पटक कर ले गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सोडाला योगेश चौधरी और सोडाला थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: Kidnapped Man Set Free: जयपुर से अपहरण किए गए व्यक्ति को धौलपुर पुलिस ने कराया मुक्त, 5 बदमाश पकड़े

पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. इसके साथ ही श्याम नगर, करणी विहार, बगरू थाने की स्पेशल टीम का सहयोग लिया गया. पुलिस ने शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई. जयपुर ग्रामीण, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से अपह्रत युवक दामोदर वर्मा को मुक्त करवाया है.

पढ़ें: Student Kidnapped: चाय की थड़ी से छात्र का अपहरण, पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त, बदमाश फरार

सोडाला थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए करणी विहार इलाके में वाहन को चेंज कर लिया था और दूसरे वाहन में सवार होकर अजमेर की तरफ निकल गए. इसके बाद पुलिस ने अन्य थानों के सहयोग से आरोपियों का पीछा किया. पीछा करते हुए अजमेर शहर के पुष्कर बाइपास पर तीन आरोपियों को दबोचा गया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अपह्रत युवक के बैंक खाते में 10 लाख रुपए जमा करवाने के बाद आरोपियों को नहीं दिए. इस पर आरोपियों ने दामोदर वर्मा का अपहरण कर अलग-अलग गाड़ियां बदलकर अजमेर ले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.