ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम का अपहरण, CCTV में दिखी बच्ची को ले जा रही महिला - Girl Child Kidnap In Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 1:43 PM IST

जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और एक युवती बच्ची को हाथ पकड़कर ले जाती दिख रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी.

GIRL CHILD KIDNAP IN JAIPUR
ढाई साल की मासूम का अपहरण (CCTV Footage)

ढाई साल की मासूम का अपहरण (CCTV Footage)

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण होने का मामला सामने आया है. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान अचानक लापता हो गई. बच्ची के परिजनों ने गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर सामने आया कि एक महिला और एक युवती बच्ची को पैदल ले जा रही थी. मानसरोवर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.

मानसरोवर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के मुताबिक मानसरोवर थाना इलाके में सेक्टर 45 पावर हाउस के पास रहने वाले ढाई साल की बच्ची के पिता रतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वो मजदूरी का काम करते हैं. गुरुवार शाम को उनकी ढाई साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. खेलते- खेलते ही बच्ची गायब हो गई. आसपास बच्ची की काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कहीं पर भी कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बच्ची के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मानसरोवर के किरण पथ पर सीसीटीवी फुटेज में बच्ची नजर आई. फुटेज में एक महिला और लड़की बच्ची का हाथ पकड़ कर उसे पैदल ले जाती हुई नजर आई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- युवक को अगवा करने आए बदमाशों से भिड़ी पुलिस, 6 गिरफ्तार, वीडियो वायरल - Big action of Churu police

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ पारसमल जैन और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा के निर्देशन में मानसरोवर थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस की स्पेशलिटी में आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मासूम बच्ची को ले जा रही महिला और लड़की के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.