ETV Bharat / state

पलामू से अपहृत डॉक्टर बरामद, दो करोड़ की मांगी गई थी फिरौती, पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 6:36 PM IST

Kidnapped doctor Rehman freed. पलामू से अपहृत डॉक्टर को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं पुलिस डॉक्टर रहमान से पूछताछ कर रही है. डॉक्टर के परिजनों से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.

Kidnapped doctor Rehman freed
Kidnapped doctor Rehman freed

पलामू: जिले के हुसैनाबाद से अपहृत डॉक्टर को बरामद कर लिया गया है. डॉक्टर से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है जबकि तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष डॉक्टर ने कई खुलासे किए हैं और अपहरण की एक नई कहानी निकलकर सामने आई है. दरअसल पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला गांव से सोमवार की देर शाम अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक डॉ रहमान का अपहरण कर लिया था.

हालांकि, अपहरण के बाद फिरौती की मांग नहीं की गई थी. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने रोड को भी जाम किया था. पुलिस ने पूरे मामले में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. पुलिस डॉक्टर की तलाश में कई इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था, इसके बाद डॉक्टर को मुक्त करवाया जा सका है.

डॉक्टर से पलामू पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही है और अपहरण के कारणों का पता लग रही है. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर रहमान से पुलिस को कई जानकारी मिली है जिसके बाद अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिस वक्त डॉक्टर रहमान का अपहरण हुआ था वह अपने क्लीनिक में बैठे हुए थे इसी दौरान तीन अपराधी पहुंचे थे और हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया था. घटना के बाद से डॉक्टर का मोबाइल बंद था. पुलिस तकनीकी समेत कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही थी, जिसके बाद डॉक्टर को बरामद किया जा सका है.

ये भी पढ़ें-

पलामू में ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

धनबाद में कंप्यूटर क्लास के लिए गई छात्रा गायब, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

Last Updated :Feb 29, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.