ETV Bharat / state

खूंटी में एक करोड़ का डोडा जब्त, अज्ञात तस्करों पर एफआईआर दर्ज - Doda Seized In Khunti

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 10:50 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/30-March-2024/jh-khu-2-afimdoda-avb-jh10032_30032024213344_3003f_1711814624_946.jpg
Doda Seized In Khunti

Opium smuggling in Khunti.खूंटी पुलिस को अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक करोड़ रुपए का डोडा बरामद किया है. तस्करों ने अफीम को बोरियों में भरकर जंगल के बीच में छुपा दिया था.

खूंटीः अफीम तस्करों के खिलाफ खूंटी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के तारो सिलादोन के जंगली इलाके में तस्करी के लिए छुपाकर रखे गए करोड़ों रुपए का डोडा (अफीम का फल ) जब्त किया है. मामले में पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में डोडा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल 37 बोरी में डोडो को भरकर रखा गया था और जंगल के बीच में छुपाकर रखा गया था. पुलिस के अनुसार जब्त डोडो का बाजार मूल्य एक करोड़ से अधिक है. यह इस साल की अब तक की पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

खूंटी डीएसपी ने की कार्रवाई की पुष्टि

खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक ने डोडा बरामदगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को खूंटी थाना प्रभारी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तारो सिलादोन के जंगल से अवैध अफीम के डोडे की तस्करी होने वाली है. सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर क्षेत्र में भ्रमणशील एफएसटी टीम के दंडाधिकारी आदित्य नारायण और पुलिस पदाधिकारी मणीदीप के अलावा मुरहू थाना और खूंटी थाना के गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी जयनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से जंगल में छापेमारी की. जहां से बड़ी संख्या में बोरियों में छुपाकर रखा गया अफीम का डोडा पाया गया. पुलिस के अनुसार संभवतः तस्कर खूंटी-रांची सड़क मार्ग से डोडा की तस्करी करने की फिराक में थे.

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी

जांच के दौरान 37 बोरी में लगभग 698.456 केजी डोडा जब्त किया गया है. जिसे खूंटी थाना परिसर में रखा गया है. वहीं एनसीबी ने जब्त डोडे का अनुमानित मूल्य 1,04,70,000 रुपए बताया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अज्ञात तस्करों के खिलाफ खूंटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच के लिए टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही तस्करों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Crime News Khunti: 1.730 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कैश भी किया बरामद

Delhi Police In Jharkhand: अफीम तस्करों की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खूंटी में की छापेमारी, नहीं मिली सफलता

Khunti News: नक्सली और अफीम के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को सफलता, 2374 डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.