ETV Bharat / state

खेतड़ी खदान हादसा : पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया विजिलेंस अधिकारी का शव - Khetri Mine Accident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 5:35 PM IST

Khetri Mine Accident, राजस्थान के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खदान में हुए हादसे में विजिलेंस अधिकारी की मौत हो गई थी. वहीं, गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे के शव का पास्टमार्टम किया गया. उसके घरवालों को शव सौंप दिया गया.

Khetri Mine Accident
परिजनों को सौंपा गया विजिलेंस अधिकारी का शव (ETV BHARAT Khetri)

खेतड़ी. खेतड़ी के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खदान में लिफ्ट की चैन टूटने से हुए हादसे में फंसे 14 लोगों को बुधवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. उसके बाद सभी को उपचार के लिए जयपुर भेजा गया, जबकि कोलिहान खदान का निरीक्षण करने आए विजिलेंस अधिकारी की इस हादसे में मौत हो गई थी. गुरुवार को केसीसी अस्पताल में विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

खदान हादसे में विजिलेंस अधिकारी की मौत होने की सूचना केसीसी अधिकारियों की दी गई तो उनका भतीजा अरविंद पांडे अपने साथी के साथ मौके पर पंहुचा. इस दौरान राजकीय उप जिला अस्पताल से मेडिकल ज्यूरिस्ट को बुलाया गया और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. हादसे की सूचना पर रेलवे के डीजीएम जेके राजोरा, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड दिल्ली से भी अधिकारियों ने पहुंचकर हादसे की जानकारी जुटाई.

इसे भी पढ़ें - कोलिहान खदान से सुरक्षित बाहर निकाले गए 14 लोग, एक की मौत - Kolihan Mine Lift Collapses

हादसे में जान गंवाने वाले विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे रेलवे में कार्यरत थे. वो हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में डेपुटेशन पर आए थे. सोमवार को वो केसीसी ईकाई का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. पहले तो उन्होंने खेतड़ी नगर खदान का निरीक्षण किया. उसके बाद शाम को कोलिहान खदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता सहित 13 अन्य अधिकारी व कर्मचारी वहां मौजूद थे. जब वो खदान का निरीक्षण कर वापस बाहर निकल रहे थे, तभी लिफ्ट की चैन टूटने से लिफ्ट माइनस में 76 मीटर नीचे जा गिरी. इस दौरान हादसे में फंसे अधिकारियों व कर्मचारियों को निकालने के लिए केसीसी प्रोजेक्ट व स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

वहीं, भीलवाड़ा से हिंदुस्तान जिंक की रेस्क्यू टीम के अलावा एसडीआरएफ को जयपुर से बुलाया गया. इस दौरान 15 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह चार राउंड में 14 अधिकारी व कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन हादसे में विजिलेंस अधिकारी रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी सियालदह कलकत्ता निवासी उपेंद्र कुमार पांडे (53) पुत्र भरत पांडे की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें - खान में पत्थर गिरने से दबे 6 मजदूर, 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे के शव का पोस्टमार्टम करवा एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया. वहां से हवाई जहाज से कोलकाता ले जाया जाएगा. इस संबंध में केसीसी के मैनेजर हरिचरण की ओर से हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. विजिलेंस अधिकारी के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम उत्कृष (20) और बेटी का नाम श्रेया (17) है. वहीं, पत्नी ऋचा पांडे गृहणी हैं. इस मौके पर एसडीएम सविता शर्मा, थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, अस्पताल प्रभारी डॉ. सुजाता सिंह, तहसीलदार नीलम राज बंसीवाल, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, विपिन कुमार, हरिचरण, आर एस सज्जवान सहित केसीसी के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.