ETV Bharat / state

उपचुनाव में मतदान करने पहुंचे ग्रामीण लिस्ट में ढूंढते रहे नाम, हंगामे के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 11:34 AM IST

Voters missing from Khandwa by-election
उपचुनाव में मतदाताओं के नाम गायब

khandwa by Election: खंडवा में रिक्त सीट पर उपचुनाव हुए, लेकिन मतदान करने पहुंचे कई ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम ढूंढते रहे लेकिन उन्हें अपना नाम नहीं मिला. जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं, उनकी संख्या 200 से अधिक है. इसको लेकर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं.

उपचुनाव में मतदाता सूची से लोगों के नाम गायब

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार को जिला पंचायत की रिक्त हुई सीट वार्ड क्रमांक 2 के लिए उपचुनाव हुए. इस दौरान मतदान के लिए निर्धारित दोपहर 3 बजे तक के समय अनुसार मतदाता सुबह से ही मतदान करने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे. वहीं मतदान के लिए जिला प्रशासन की अलग–अलग टीमें भी क्षेत्रों में लगातार प्रवास करती रहीं, लेकिन इस दौरान कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब मिले. जिन्होंने लगभग 40 दिन पहले ही विधानसभा चुनाव में मतदान किया था.

200 से अधिक नाम सूची से गायब

जानकारी के मुताबिक, ऐसे करीब 200 से अधिक नाम सूची से गायब थे, जिसको लेकर ग्रामीण मतदाताओं में रोष भी देखने को मिला. वहीं अब इस मतदान के सम्पन्न होने के बाद आगामी 30 तारीख को इन वोटों की मतगणना होगी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के खंडवा में जिला पंचायत सदस्य के लिए शनिवार को उपचुनाव कराया गया, जिसमें जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से सदस्य का चुनाव किया जाना है, क्योंकि यह सीट जनपद सदस्य रहते हुए खंडवा विधायक कंचन तनवे के विधानसभा चुनाव में जीत जाने के बाद रिक्त हुई थी. जिसमें कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे.

ग्रामीणों में खासा आक्रोश

इधर चुनाव को लेकर सुबह से ही ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह तो देखने को मिला, लेकिन इस दौरान जिले के ग्राम बड़गांव माली में करीब 200 से ज्यादा ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से ही गायब भी मिले, इसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखने को मिला. स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 40 दिन पहले ही विधानसभा चुनाव में उन सभी के नाम वोटर लिस्ट में मौजूद थे, जो कि अब जिला पंचायत के उपचुनाव के समय की वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं.

Also Read:

वहीं, इस मामले को लेकर खंडवा के जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि, ''उन्होंने इसको लेकर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. जिन लोगों के नाम फिलहाल मतदाता सूची में नहीं है, उनसे अभी तो मतदान नहीं कराया जा सकता. क्योंकि अभी मतदान की प्रक्रिया चल रही है और अभी मतदाता सूची से जिन लोगों के नाम कटे हैं, उनका पता अभी नहीं लगाया जा सकता की आखिर क्या कारण है कि, इन लोगों के नाम काटे गए हैं और कितने लोगों के नाम काटे हैं. पहली प्राथमिकता मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करना है. मतदान समाप्त होने के बाद देखेंगे कि क्या कारण रहे जो इन लोगों के नाम नहीं आए.''

Last Updated :Jan 28, 2024, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.