ETV Bharat / state

आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था विजय नायर, ED की पूछताछ में केजरीवाल ने लिया नाम - Kejriwal took his ministers name

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 3:26 PM IST

Kejriwal took his ministers name in ED interrogation: ED की पूछताछ में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों आतिशी व सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है. केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी व सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

दिल्ली सराकर में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सराकर में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट में बताया कि केजरीवाल से पूछताछ के दौरान एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है. केजरीवाल ने कहा है कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. मेरे साथ उसकी सीमित बातचीत होती थी.

केजरीवाल को ईडी ने आरोपियों के साथ 10 बैठकों के सबूत भी दिखाए, जिसमें विजय नायर खुद शामिल रहा था. लेकिन केजरीवाल ने इन मीटिंगों के बारे में जानकारी होने से मना कर दिया. इन बैठकों में बिचौलिया दिनेश अरोड़ा और अभिषेक बोनापल्ली भी शामिल हुए थे. गौरतलब है कि विजय नायर पर शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के लिए लॉबिंग करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें: ईडी ने अरविंद केजरीवाल के फोन को अनलॉक करने के लिए एप्पल को लिखा पत्र

नायर आम आदमी पार्टी के संचार विभाग का प्रमुख था और उसे कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को आवंटित सरकारी बंगला रहने के लिए दिया गया था. इससे उसके केजरीवाल का बहुत ही खास होने का आरोप ईडी ने लगाया है. केजरीवाल के इस नए खुलासे के बाद केजरीवाल सरकार के दोनों कैबिनेट मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले में अगर ईडी को विजय नायर द्वारा आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करने के और सबूत हाथ लगते हैं तो फिर ईडी इन्हें भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

बता दें कि शराब घोटाला मामले में अभी तक आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भी दो दिन पहले ईडी ने समन भेज कर शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने अपने कार्यालय में कैलाश गहलोत को बुलाकर 5 घंटे तक पूछताछ की थी. कैलाश गहलोत को ईडी ने इसलिए पूछताछ के लिए बुलाया था कि शराब नीति का ड्राफ्ट तैयार करने में कैलाश गहलोत भी शामिल रहे थे. अब लोकसभा चुनाव के समय में अगर आम आदमी पार्टी के और भी किसी नेता को ईडी द्वारा समन किया जाता है तो आम आदमी पार्टी के चुनाव की तैयारी और चुनाव प्रचार पर इसका असर देखने को मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को घर पर छापेमारी के बाद देर रात गिरफ्तार किया था. इसके अगले दिन एवेन्यू कोर्ट में पेश करके 6 दिन की रिमांड मिली थी. उसके बाद दोबारा कोर्ट ने केजरीवाल को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था. जो आज खत्म हो रही थी. आज ईडी ने केजरीवाल की रिमांड नहीं मांगी बल्कि कोर्ट से उन्हें न्याययिक हिरासत में भेजने के लिए कहा. कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में, भागवत गीता, रामायण सहित पढ़ने को मांगी तीन किताबें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.