ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार अधकचरी स्कीमों पर चर्चा करा कर अपने भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है - दिल्ली भाजपा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 6:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली भाजपा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी केजरीवाल सरकार अपनी अधकचरी स्कीमों पर चर्चा करा कर अपने भ्रष्टाचार को दबाना चाहती है.

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना एवं बांसुरी स्वराज ने कहा है कि सोलर पॉलिसी कोई दिल्ली विशेष पॉलिसी नही है, यह एक नेशनल पॉलिसी है. ना सिर्फ राज्य सरकारें बल्कि केन्द्र सरकार भी इस पर काम कर रही है. किसी राज्य सरकार का पॉलिसी को लेकर राज्यपाल अथवा केन्द्र सरकार से टकराव नहीं है. भाजपा नेताओं ने कहा है कि यहां यह बताना आवश्यक है कि दिल्ली में सैकड़ों सरकारी एवं निजी सोलर पावर प्लांट पहले से काम कर रहे हैं. मार्च 2023 तक भाजपा प्रशासित दिल्ली नगर निगम ने अपने स्कूलों एवं कार्यालयों में अनेक सोलर प्लांट्स लगा कर बिजली बिल शून्य किया.

ये भी पढ़ें: सीएनडी पॉइंट्स पर किया जा रहा घपला, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए जांच के आदेश

खुद की संपत्तियों पर सोलर प्लांट लगाने के अलावा भाजपा प्रशासन के समय नगर निगम उन ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटीज को सम्पति कर में विशेष छूट देता था जो ग्रीन एनर्जी यानि सोलर पावर प्लांट लगाते थे. भाजपा नेताओं ने कहा कि जनवरी 2024 में दिल्ली नगर निगम मे सत्ता में आते ही आम आदमी पार्टी ने ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटीज को मिलने वाली ग्रीन एनर्जी (सोलर प्लांट) संपत्ति कर छूट बंद कर दी जो दर्शाता है कि "आप" सरकार सोलर प्लांट पर कितनी कम गम्भीर है. कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी केजरीवाल सरकार अधिकतर स्कीमों पर चर्चा बना कर अपने भ्रष्टाचार पर चर्चा को दबाना चाहती है. अधकचरी वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम एवं सोलर प्लांट स्कीम केजरीवाल सरकार के ऐसे ही दो हथियार हैं.

टोल टैक्स संग्रहण एजेंसी नियुक्त करने के लिए तय की गई कड़ी शर्तों के कारण भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावा-सरदार राजा इकबाल सिंह

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने निगम की आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला. राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली नगर निगम द्वारा व्यवसायिक वाहनों से टोल टैक्स वसूलने के लिए नियुक्त की जाने वाली एजेंसी की पात्रता शर्तों में तब्दीली किए जाने पर दिल्ली की मेयर से प्रश्न किया है कि किसके कहने पर इन शर्तों में परिवर्तन किया गया है? उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण से भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

कहा कि ऐसी क्या आवश्यकता थी कि टोल वसूली की पात्रता शर्तों में यह जोड़ा गया है कि केवल वही एजेंसी बोली लगा सकती है जिसे निगम की 122 टोल लेन संचालित करने का अनुभव हो. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ऐसा करने से 90% एजेंसियां बोली लगाने की दौड़ से बाहर हो जाएंगी एवं आप पार्टी अपनी मनमर्जी को एजेंसी को यह ठेका दिला देगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने सिविक सेंटर में किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

कहा कि आम आदमी पार्टी के पिछले एक वर्ष के शासन में दिल्ली की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. आप पार्टी के मेयर एवं पार्षदों का ध्यान केवल भ्रष्टाचार करने एवं अपनी पार्टी का झूठा प्रचार करने में है. आप पार्टी को दिल्ली की जनता की कोई भी फिकर नहीं है. कहा कि निगम चुनाव के समय आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई 10 गारंटी केवल झूठ का पुलिंदा साबित हुई है. पिछले एक साल के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने केवल नागरिकों को झूठे सपने दिखाए हैं एवं उनके लिए कोई भी कार्य नहीं किया है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आप द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम न तो आवारा पशुओं से निजात दिला पाया, न ही कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर पाया. कर्मचारी भी अपने वेतन एवं एरियर भुगतान के लिए प्रतीक्षारत हैं. ऐसे में टोल टैक्स वसूली जो कि निगम के राजस्व का एक प्रमुख स्त्रोत है, वह भी आप पार्टी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने की कगार पर है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को उसके मंसूबों ने कभी भी सफल नहीं होने देगी एवं AAP के भ्रष्टाचार की कारगुजारियों को जनता के सामने बेनकाब करने की दिशा में कार्य करेगी.


ये भी पढ़ें: पुराने संपत्ति मालिकों को राहत, नवीनीकरण करने पर नहीं होगी प्रॉपर्टी सील, लगवा सकेंगे बिजली के मीटर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.