ETV Bharat / state

स्ट्रॉन्ग रूम में घुसकर ईवीएम से हुई छेड़छाड़,कवासी लखमा का फोर्स पर आरोप - EVM Tempering Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 2:12 PM IST

Updated : May 16, 2024, 2:43 PM IST

Kawasi Lakhma accused security forces बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं.इस बात की शिकायत लखमा ने निर्वाचन आयोग से भी की है.forces of tampering with EVM

tampering with EVM
स्ट्रांग रूम में घुसकर ईवीएम से की छेड़छाड़- कवासी लखमा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवासी लखमा का फोर्स पर आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर : छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र लोकसभा क्रमांक 10 बस्तर में हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद है. मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षा की दृष्टि से बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिसकी सुरक्षा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ स्थानीय जिला बल कर री है. इसके अलावा भी सभी पार्टियों के नेता भी ईवीएम सुरक्षा पर निगरानी रखे हुए हैं. फिर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.ताजा मामले में बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

कवासी लखमा ने लगाए गंभीर आरोप : कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा ने सुरक्षाबलों पर ईवीएम में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.जिसकी शिकायत भी निर्वाचन आयोग से की गई है. पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. फिर भी उसमें छेड़छाड़ की गई है.

''ईवीएम की सुरक्षा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी के माध्यम से कोई भी अधिकारी देखकर संतुष्ट हो सकता हैं. इसके बावजूद सीआरपीएफ के अधिकारी आधे घंटे तक स्ट्रांग रूम तक रहे. जो सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.''- कवासी लखमा, कांग्रेस प्रत्याशी

कवासी लखमा का फोर्स पर आरोप : कवासी लखमा के मुताबिक सुरक्षा के इंतजाम होने के बावजूद भी बार-बार अधिकारियों का दौरा संदेहास्पद है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के वकील ने जिला कलेक्टर से बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. इस मामले की अब शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. बस्तर में हुए प्रथम चरण के मतदान के बाद जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट विधानसभा की ईवीएम मशीनों को धरमपुरा के हार्टीकल्चर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील कर रखा गया है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में नक्सली, दीवारों पर लिखा बस्तर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा - Bastar Lok Sabha election
बस्तर में थम गया चुनावी शोर अब प्रचार डोर टू डोर, एक क्लिक में जानिए बस्तर का पूरा गणित - LOK SABHA ELECTION 2024
क्या है बस्तर के युवाओं का हाल, वोटर्स की बात में जानिए किस लिए करेंगे मतदान - Lok Sabha Election 2024
Last Updated :May 16, 2024, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.