ETV Bharat / state

बीमार व्यवस्था: पति को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंची वृद्ध महिला, आश्चर्य से देखते रहे लोग - Katni District Hospital Negligence

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 7:08 PM IST

KATNI DISTRICT HOSPITAL NEGLIGENCE
बीमार पति को हाथ ठेले पर लिटाकर जिला अस्पताल पहुंची वृद्ध महिला

प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बखान करते नहीं थकती है. लेकिन,कटनी की ये खबर स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े कर रही है. यहां मरीजों को समय पर न ही एंबुलेंस मिलती है और अस्पतालों में न स्ट्रेचर. तीमारदारों को सभी काम स्वयं करने पड़ते हैं.

बीमार पति को हाथ ठेले पर लिटाकर जिला अस्पताल पहुंची वृद्ध महिला

कटनी। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खबरें आना तो रोज की बात हो गई है. अब तो शासन प्रशासन को भी जैसे इस तरह की खबरों की आदत पड़ गई है. उनका स्वास्थ्य विभाग की ओर ध्यान ही नहीं जाता है. आज बुधवार को सोशल मीडिया पर कटनी जिला अस्पताल का कथित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने पति को साइकिल रिक्शा में लगे हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचती है. जिसे देखकर आसपास खड़े लोग दंग रह गए और लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पति को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंची महिला

दरअसल, यह पूरा मामला कटनी शहर के जिला अस्पताल से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित खिरहनी फाटक का है. यहां रहने वाले वृद्ध व्यक्ति श्यामलाल की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. तब महिला ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन आधा घंटा तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. फिर परेशान महिला ने अपने बीमार पति को साइकिल लगे हाथ ठेले पर लिटाकर कटनी के जिला अस्पताल लेकर पहुंची.

यहां पढ़ें...

ये तो लापरवाही की हद है ! पन्ना जिला अस्पताल में महिला को टांके लगाने के दौरान कपड़ा पेट में छोड़ा

गजब हो गया! मैहर सिविल अस्पताल के बेड पर कुत्ते फरमा रहे आराम, स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य सुविधाएं

अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर

जिला अस्पताल के अंदर भी वृद्ध महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला, जिस कारण वो ओपीडी तक अपने पति को हाथ रिक्शा से लेकर गई. इसके पश्चात डॉक्टर ने उनका उपचार किया. वहां मौजूद लोग यह सब देखकर दंग रह गए. आपको बता दें कि कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलने की खबर आती रही है. लेकिन, आश्चर्य तब हुआ जब जिला अस्पताल से आधा किलोमीटर दूर भी एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी.

Last Updated :Apr 24, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.