ETV Bharat / state

मूक बधिर बालिका की मौत का मामला : जांच के लिए SIT गठित, IG राहुल प्रकाश बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा - Deaf And Mute Girl Burnt Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 10:44 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:54 PM IST

Karauli 10 Years Girl Death, करौली मूक बधिर बालिका की मौत के मामले को लेकर बुधवार को भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश हिंडौन पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आईजी ने इस घटना में आगे की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.

Bharatpur IG Rahul Prakash
IG राहुल प्रकाश पहुंचे हिंडौन (ETV Bharat Karauli)

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश (ETV Bharat Karauli)

करौली. जिले के हिंडौन नई मंडी थाना इलाके की निवासी 10 वर्षीय मूक बधिर बालिका की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत होने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. लेकिन मौत के बाद शुरू हुई सियासत-ड्रामा के बीच बुधवार को भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश हिंडौन पहुंचे. पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद आईजी ने मृतक बालिका के घर का और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है.

आईजी ने इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना वाले दिन ही बालिका के आग लगने की घटना की जांच कर ली थी. प्रारंभिक जांच में करंट से बालिका का जलने का मामला सामने आया. बालिका हिंडौन राजकीय अस्पताल के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रही और उपचार के दौरान बालिक की मौत हुई है. पुलिस ने मूक बधिर स्पेशलिस्टों की मदद से बालिका के बयान भी दर्ज कर लिए.

पढ़ें : ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलसी मूक बधिर 10 वर्षीय बच्ची की मौत, पुलिस ने जारी की Advisory - Deaf And Mute Girl Burnt Case

प्रारंभिक जांच में बालिका के साथ कोई भी अनहोनी या गंदी हरकत होना सामने नहीं आया है, फिर भी निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. राहुल प्रकाश ने आगे बताया कि गठित एसआईटी डीएसपी गिरधर सिंह के नेतृत्व में जांच करेगी और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. एफएसएल टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मामले का खुलासा हो जाएगा. दूसरी ओर मृतक बालिका के कॉलोनी के लोगों ने आईजी राहुल प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. आईजी राहुल प्रकाश ने लोगों से कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलसी मूक बधिर बच्ची, एसएमएस में भर्ती - Deaf And Mute Girl Burnt

Last Updated : May 22, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.