ETV Bharat / state

गीतों के जरिए लड़ा जा रहा मंडी का 'चुनावी युद्ध', गानों के जरिए दिया जा रहा एक दूसरे के आरोपों का जवाब - KANGANA VS VIKRAMADITYA SINGH

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:32 PM IST

Updated : May 14, 2024, 8:03 PM IST

कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया टीम चुनावी मौसम में काफी एक्टिव है. दोनों ही उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ गाने भी रिलीज किए गए हैं. इसके अलावा फिल्मी गानों के साथ रील्स भी खूब शेयर की जा रही हैं.कंगना के फेसबुक अकाउंट और यू-ट्यूब चैनल मणिकर्णिका फिल्मस पर एक गाना रिलीज किया गया है. इसमें कंगना खुद को मंडी की बेटी बता रहीं हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए गाने में खुद को जनता का सेवक बताया है.

KANGNA VS VIKRAMADITYA SINGH
चुनाव प्रचार के दौरान कंगना और विक्रमादित्य सिंह (कंगना/विक्रमादित्य सिंह फेसबुक अकाउंट)

शिमला: रील लाइफ में 'बॉलीवुड क्वीन' बन चुकी कंगना अब रियल पॉलिटिक्स में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. कंगना चुनावी आखड़े में खूब एक्शन में नजर आ रही हैं. फिल्मी जगत में स्टारडम का डंका बजा चुकी कंगना का सामना एक ऐसे उम्मीदवार से है जिसके पास राजनीति में पारिवारिक विरासत है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह अपने पिता राजा वीरभद्र सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वीरभद्र सिंह परिवार का प्रदेश की राजनीति में कई दशकों से दबदबा चलता आ रहा है.

कंगना भले ही मंडी लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना 'मोदी नाम' के सहारे अपनी राजनीतिक एंट्री को यादगार बनाना चाहती हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है. कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया टीम चुनावी मौसम में काफी एक्टिव है. दोनों ही उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ गाने भी रिलीज किए गए हैं. इसके अलावा फिल्मी गानों के साथ रील्स भी खूब शेयर की जा रही हैं.

कंगना के फेसबुक अकाउंट और यू-ट्यूब चैनल मणिकर्णिका फिल्मस पर एक गाना रिलीज किया गया है. गाने के लिरिक्स हैं 'मोदी की गांरटी लेकर...मंडी की बेटी, मंडी के साथ...मंडी की कंगना मंडी के साथ...मंडी का प्यार है मंडी का परिवार है'. गाने में कंगना खुद को हिमाचल की बेटी कह रही हैं. ये गाना विपक्ष के उन आरोपों का जवाब माना जा रहा है, जिसमे कंगना को बाहरी यानी मुंबई का बताया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी सोशल मीडिया रील पर कई बॉलीवुड गानों का भी इस्तेमाल किया गया है.

चुनाव प्रचार में कंगना महिलाओं के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. केंद्र की उज्ज्वला जैसी योजनाओं के जिक्र कंगना मंच से कर रही हैं. इसके साथ ही अपने चुनावी भाषणों में मोदी का जिक्र और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधना नहीं भूल रही हैं.

वहीं, दूसरी तरफ विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर गानों की भरमार है. जहां कंगना के गानों में मोदी की धूम है तो विक्रमादित्य सिंह के सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए गाने में उनके पिता वीरभद्र सिंह का नाम जरूर लिया जा रहा है. कंगना जहां खुद को हिमाचल की बेटी बता रही हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह खुद को हिमाचल का सेवक बता रहे हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज किए गए गाने के बोल हैं 'राजा साहब रे कदमों चले टीका साहिब हमारा हो' ( राजा साहब के कदमों पर चले हमारे राजकुमार) इसके साथ ही कुल्लवी बोली में भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर गाना रिलीज किया गया है. उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक गाना पोस्ट हुआ है, जिसके बोल हैं 'मन में तूफानों को लेकर.... अपनों के संकट के आगे राज महल के सब सुख त्यागे राजा से सेवक बनकर दिखाएगा'. राजनीतिक पंडित इसे कंगना के उस बयान का जवाब बता रहे हैं, जिसमें कंगना उन्हें राजा बेटा कह रही हैं.

कुल मिलाकर जहां खुले मंच से एक दूसरे पर जुबानी हमले हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर गानों की मदद से जनता से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन गानों के जरिए खुद को दूसरों से हावी बताया जा रहा है. साथ ही अपने चुनावी एजेंडे को भी लोगों के सामने रखा जा रहा है.

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में 1 जून को होना है और मंडी लोकसभा सीट पर करीब दो महीने पहले जैसे ही बीजेपी ने कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया. मंडी लोकसभा सीट देश में चर्चा का विषय बन गई. कांग्रेस ने भी विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाकर मंडी की जंग को दिलचस्प बना दिया था. अब मंडी की सीट देश की सबसे हॉट सीट में शुमार है और मंडी की जनता के साथ हर किसी को 4 जून का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर - KANGANA AND VIKRAMADITYA Assets

Last Updated : May 14, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.