ETV Bharat / state

पाकुड़ में कल्पना सोरेन ने की चुनावी सभा, कहा- भाजपा को आदिवासी कहने में आती है शर्म - Kalpana Soren Public Meeting

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 8:28 PM IST

Kalpana Soren Rally in Pakur. झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शुक्रवार को पाकुड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने राजमहल से पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा के समर्थन में लोगों से मांगा.

kalpana-soren-held-election-rally-in-pakur
कल्पना सोरेन (ETV BHARAT)

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शुक्रवार को पाकुड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राजमहल संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार हांसदा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. यह आयोजन अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में किया गया था. दरअसल, राजमहल सीट पर लोकसभा के सातवें चरण और राज्य के चौथे चरण में 1 जून को मतदान होना है. कल्पना सोरेन ने कहा कि लोग पार्टी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट करें और इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाएं.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

भाजपा आदिवासी को वनवासी कहते हैं: कल्पना सोरेन

हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के साथ-साथ लोगों के सम्मान-स्वाभिमान एवं संविधान को खत्म करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान और अधिकार के साथ संविधान बचाने का यही सही वक्त है और इसके लिए एकजुट होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में एक जून को मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को उचित जवाब देना है. उन्होंने हेमंत सोरेन के कार्यकाल में धरातल पर उतारी गयी सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना को लोगों के सामने प्रमुखता से रखा.

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से विपक्ष घबरा गया है, जिसके चलते साजिश के तहत उन्हें फंसाने का काम किया गया. झामुमो नेता ने कहा कि हेमंत शासनकाल में आदिवासी बच्चों को पढ़ने के लिए सरकारी खर्च पर विदेश भेजा गया. जबकि भाजपा के लोगों को आदिवासी नीचा दिखता है और इसलिए आदिवासी को वनवासी कहते हैं. इसके साथ ही चुनावी सभा के दौरान कल्पना ने बूथ एजेंट को चुनाव के दिन अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का दावा: झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत निश्चित

ये भी पढ़ें: झारखंड टेंडर घोटाला: जिस ठिकाने से मिले थे 32 करोड़ वहां फिर पहुंची ईडी की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.