ETV Bharat / state

कालकाजी मंदिर हादसे पर बोले पीठाधीश्वर- अधिक भीड़ होने की वजह से हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 1:07 PM IST

Kalkaji Peethadhishwar on temple accident: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुए हादसे पर कालकाजी मंदिर पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि अब तक हादसे की वजह अधिक भीड़ लग रही है. हादसे को उन्होंने बेहद ही दुखद बताया.

कालकाजी मंदिर हादसे पर बोले कालकाजी पीठाधीश्वर
कालकाजी मंदिर हादसे पर बोले कालकाजी पीठाधीश्वर

कालकाजी मंदिर हादसे पर बोले कालकाजी पीठाधीश्वर

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान हुए हादसे को लेकर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बयान देते हुए कहा कि यह हादसा अधिक भीड़ होने की वजह से हुआ है. इस घटना पर उन्होंने संवेदना व्यक्त की है. महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि एक दुखद हादसा हुआ है जिसके लिए हम संवेदना व्यक्त करते हैं.

बीते कई सालों से भक्तों के द्वारा कालकाजी मंदिर में जागरण का आयोजन होता है और इस वर्ष भी आयोजन हुआ था. शनिवार को अत्यधिक भीड़ होने के कारण जो विशिष्ट अतिथियों के लिए मंच बना था उस पर अधिक लोग चढ़ गए जिसके कारण वह गिर गया और यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कालका मंदिर में जागरण के दौरान मची भगदड़, एक की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

कालकाजी मंदिर पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि प्रथम दृष्टि लग रहा है कि यह हादसा अधिक भीड़ होने के कारण हुआ है. मशहूर सिंगर बी पराग आए थे. उनको देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे. जिन भक्तों ने इस जागरण को आयोजन किया था वह बता पाएंगे कि उन्होंने इसका परमिशन लिया था या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं हैं.

बता दें कि कालकाजी मंदिर में शनिवार और रविवार की देर रात जागरण का कार्यक्रम चल रहा था और इस दौरान मशहूर सिंगर बी पराग प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे तो उनको देखने के लिए भीड़ अनियंत्रित हो गई और जो मंच वीआईपी लोगों के लिए बना था और उसकी क्षमता 10-15 लोगों की थी उस पर 100 के करीब लोग चढ़ गए थे, जिसके कारण मंच गिर गया. इसके चपेट में वहां मौजूद लोग आ गए और इस हादसे में करीब 17 लोग घायल हो गए जिसमें से एक महिला की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें : श्राीरम-जानकी रूट बना लोगों का पसंदीदा पर्यटक सर्किट, रेलवे ने बताया कितने लोगों ने की यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.