ETV Bharat / state

ज्योति मिर्धा बोलीं-बीजेपी ने बिना मांगे बहुत कुछ दिया, कहा- हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ें या ना लड़ें वो उनकी प्रॉब्लम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 5:59 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने के बाद पहली बार नागौर पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा का जबरदस्त स्वागत किया गया. मिर्धा ने कहा कि मोदीजी का सपना पूरा करना है. उन्होंने दावा किया कि देश में बीजेपी व एनडीए का गठबंधन 400 पार सीटें लाएंगी.

नागौर से ज्योति मिर्धा उम्मीदवार
नागौर से ज्योति मिर्धा उम्मीदवार

मोदीजी का सपना पूरा करना है

नागौर. भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई पुराने चेहरों पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है तो वहीं कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. बीजेपी ने राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है.

लोकसभा का टिकट मिलने के बाद भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा सोमवार को नागौर पहुंचीं. ज्योति मिर्धा का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया. मिर्धा ने टिकट मिलने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. मीडिया से बातचीत में ज्योति मिर्धा ने कि एक बार फिर देश में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.

ज्योति मिर्धा के लिए दोहरी खुशी : ज्योति मिर्धा के लिए मार्च का यह महीना दोहरी खुशी लेकर आया है. दरअसल पहले तो बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया और 24 घंटे के भीतरी उन्हें दूसरी खुशी मिली और नागौर से लोकसभा का टिकट दिया गया. इस दोहरी खुशी मिलने के बाद ज्योति मिर्धा सीधे बीजेपी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात करके चुनाव को लेकर चर्चा की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि सबको एकजुट होकर अभी से चुनाव प्रचार में लगना है ताकि बीजेपी का मिशन 400 पार पूरा हो सके.

पढ़ें: अगले हफ्ते तक आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, कतार में शामिल हुए नेताओं के रिश्तेदार

भाजपा मेरा परिवार है : ज्योति मिर्धा ने कहा कि मैं दूसरी पार्टी से भाजपा में आई हूं, अब भाजपा ही मेरा परिवार है. भाजपा के जो मूल कार्यकर्ता हैं उनके साथ काम करना मेरी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जब मैं विधानसभा चुनाव लड़ी और चुनाव हार गई थी, उसके बावजूद भाजपा की सरकार बनने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं के जो भी काम आए थे, उन कामों को मैंने प्राथमिकता दी थी और आगे भी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देंगी.

मोदी जी के सपने को पूरा करना है : ज्योति मिर्धा ने अपने भाषण में कहा कि हम सब का एक ही लक्ष्य है कि देश मॆं एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी जी की सरकार बनें. हमें मोदी जी के लक्ष्य को पूरा करना है और मोदी जी का लक्ष्य यह है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना. हम सभी इसी कार्य में सामूहिक रूप से जुटेंगे ताकि पीएम के सपने को पूरा किया जा सके.

बीजेपी ने बिना मांगे बहुत कुछ दिया: ज्योति मिर्धा ने कहा कि जब मैंने बीजेपी ज्वाइन की तब लोग यह कहते थे कि दूसरी पार्टियों से आए हुए नेताओं को भाजपा केवल यूज करती है, लेकिन बीजेपी ने इस धारणा को गलत साबित किया है. मैंने बीजेपी ज्वाइन की तो इसके तुरंत बाद भाजपा ने मुझे विधानसभा टिकट दिया, मैं चुनाव हार गई फिर भी बीजेपी ने मेरे ऊपर भरोसा जताया और मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया और नागौर से लोकसभा की टिकट भी दी. उन्होंने कहा कि इस तरीके से बीजेपी ने उन लोगों की धारणा गलत साबित की जो लोग यह कहते हैं कि बीजेपी दूसरी पार्टी से आने वाले लोगों को केवल यूज करती है, यह बात बिल्कुल गलत साबित हुई.

पढ़ें: टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी

मेरा आंटा बाद में निकाल लेना : ज्योति मिर्धा ने भाषण के दौरान मजाक के लहजे में कहा कि अगर किसी के मन में यह हो कि मेरा आंटा निकालने की बात है तो मेरा आंटा बाद में निकाल लेना , यह लोकसभा का चुनाव है, यह चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है यह चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा और हमें मोदी जी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है. बता दें कि सबक सिखाने को मारवाड़ी में आंटा निकालना कहते हैं.

बेनीवाल कितनी बड़ी चुनौती : नागौर से ज्योति मिर्धा को टिकट मिलने के बाद यह चर्चा चलने लगी है कि अब हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से गठबंधन कर सकते हैं. नागौर के बीजेपी ऑफिस में मीडिया ने ज्योति मिर्धा से इसके बारे में पूछा तो ज्योति मिर्धा ने सीधे शब्दों में कहा कि यह उनकी प्रॉब्लम है कि वह क्या करते हैं अगर कोई गठबंधन होगा तो उसके बाद वो जवाब देंगी.

अबकी बार 400 पार सीट जीतेंगे : ज्योति मिर्धा ने कहा कि हम सब सामूहिक रूप से चुनाव की तैयारी में जुटेंगे और पूरे देश में बीजेपी व एनडीए गठबंधन इस बार 400 के पार सीट जीतेगा. इसी लक्ष्य के साथ हमें अभी से जुटना है और इसमें नागौर की भी अहम भागीदारी होगी.

Last Updated : Mar 4, 2024, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.