ETV Bharat / state

कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा संपन्न, अनियमितता रोकने के लिए किए गए विशेष प्रबंध

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 8:06 PM IST

कनिष्ठ लेखाकार भर्ती
कनिष्ठ लेखाकार भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ. परीक्षा में कुल 69.86 फीसदी उपस्थिति रही.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ. 5388 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा को दो पारियों में आयोजित कराया गया. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के 370 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सुबह 10 से दोपहर 12:30 तक हुए पहले पेपर में 96 हजार 669 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 67 हजार 705 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. वहीं, दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुए दूसरे पेपर में 96 हजार 669 परीक्षार्थियों में से 67 हजार 380 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया. परीक्षा में कुल 69.86 फीसदी उपस्थिति रही.

परीक्षा केंद्रों पर उचित सुरक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ लेखाकार के 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता न हो, इसे ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे. यहां सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्षा में बैठने की अनुमति दी गई. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में दाखिल होने के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर उचित सुरक्षा के बीच एग्जाम पेपर पहुंचे. वहीं, परीक्षा में ओएमआर शीट में प्रत्येक प्रश्न के पांच ऑप्शन दिए गए, जिनमें से किसी भी एक को भरना अनिवार्य किया गया.

पढ़ें. युवाओं को रोजगार की सौगात! कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर भर्ती को सीएम ने दी मंजूरी

वहीं, इस भर्ती परीक्षा को लेकर अकेले जयपुर शहर में 142 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. यहां पहली पारी में करीब 71.43 फीसदी से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जयपुर में पहली पारी में 47 हजार 350 अभ्यर्थियों में से 33 हजार 824 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पारी में 71.14 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. दूसरी पारी में भी 47350 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 33 हजार 684 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा में इसी तरह की अनियमितता न हो इसको लेकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित खुद कुछ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. उन्होंने परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का आभार भी जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.