ETV Bharat / state

खौफ में जज का परिवार ; पड़ोसी पर कुत्ता गायब करने व बदसलूकी करने का आरोप, 14 लोगों पर रिपोर्ट - judge dog missing in Bareilly

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:34 AM IST

इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाले एक जज का कुत्ता गायब (Judge family in fear in Bareilly) हो गया. जज की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने डंपी अहमद समेत 14 के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.

बरेली स्थित इज्जतनगर थाना
बरेली स्थित इज्जतनगर थाना (फोटो क्रेडिट ; Etv Bharat)

बरेली : जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाले एक जज के कुत्ते के गायब होने का मामला सामने आया है. वहीं, जज का परिवार काॅलोनी में रहने वाले युवक की धमकियों से काफी परेशान है. जज की पत्नी ने पड़ोसी और उसके एक दर्जन से अधिक साथियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, बेटियों को डराने धमकाने और बदसलूकी करने के साथ कुत्ते को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक जज की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ रहती है, जबकि जज लखनऊ में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कॉलोनी में रहने वाले डंपी अहमद ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के पैर में जज के कुत्ते ने काट लिया था. इसको लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में दोनों की बहस भी हुई थी. आरोप है कि 16 मई की देर शाम को डंपी अहमद की पत्नी जज के घर पहुंची. इस दौरान महिला व वहां पहले से मौजूद डंपी अहमद ने जज की बेटियों के साथ बदसलूकी की.

आरोप है कि डंपी अहमद ने पड़ोस के गांव से अपने एक दर्जन से अधिक साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद डंपी अहमद और उसके साथियों ने जज की बेटियों और पत्नी को धमकाते हुए उनके साथ बदसलूकी की. जज की पत्नी ने इज्जत नगर थाने में मुकदमे दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि डंपी अहमद और उसके साथियों ने उनकी दो बेटियों और उनके साथ बदसलूकी की और जब उन्होंने अपने पति से फोन पर बात कराई तो उनके साथ भी जमकर अभद्रता की, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस के पहुंचने से पहले डंपी अहमद अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.



जज की पत्नी ने आरोप लगाया है कि 18 मई की आधी रात को कॉलोनी में ही रहने वाले डंपी अहमद और उसके साथी उनके कुत्ते को लालच देकर बाहर ले गए और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं लगा. उन्हें शक है कि आरोपियों ने कुत्ते को गायब कर दिया है. कुत्ते के गायब होने से जज के परिवार और खौफ में है. वहीं, जज की पत्नी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.



दर्ज हुआ मुकदमा : इज्जत नगर थाने की पुलिस ने डंपी अहमद और उसके करीब 14 अज्ञात साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि जज की पत्नी की तहरीर पर एक नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद में पालतू कुत्ते को लेकर झगड़ा, युवक की बेरहमी से पिटाई, देखें वीडियो - Youth Brutally Beaten

यह भी पढ़ें : पिटबुल ने दिव्यांग युवक पर किया हमला, बचाने पहुंचे पीआरडी जवान का प्राइवेट पार्ट काटा, ICU में भर्ती - Pitt Bull Dog Attacks PRD Jawan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.