ETV Bharat / state

17 मार्च को होगी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 342 पदों के लिए जेपीएससी ने निकाला विज्ञापन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 10:06 PM IST

JPSC Civil Services Examination 2023
JPSC Civil Services Examination 2023

JPSC Civil Services Examination 2023. झारखंड संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके जरिए 342 पदों पर भर्ती की जाएगी. 17 मार्च को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएसएसी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 342 रिक्त पद भरे जाएंगे. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 29 फरवरी तक भरे जाएंगे. परीक्षा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 1 मार्च 2024 तय की गई है, जबकि प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च है.

प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे जो 200-200 अंकों के होंगे. सामान्य अध्ययन के दो पेपरों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा दो-दो घंटे की होगी, जिसमें छात्रों को सामूहिक रूप से उत्तीर्ण करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मेरिट तय की जाएगी. आयोग के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में विज्ञापित पदों का 15 गुना परिणाम मुख्य परीक्षा के लिए घोषित किया जाएगा. खास बात यह है कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए नंबर की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.

उम्र में मिली 7 साल की छूट: झारखंड कैबिनेट की हालिया बैठक के अनुसार, झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2017 करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा न्यूनतम आयु की गणना करने की तिथि 1 अगस्त 2024 तय की गई है. इस तरह उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 7 साल की छूट मिली है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 38 वर्ष और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 40 साल निर्धारित की गई है.

इन पदों के लिए निकाली गई है बहाली

पद रिक्ति

उप समाहर्ता 207

पुलिस उपाधीक्षक 35

राज्य कर पदाधिकारी 56

कारा अधीक्षक 02

झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 10

जिला समादेष्टा 01

सहायक निबंधक 08

श्रम अधीक्षक 14

प्रोबेशन पदाधिकारी 06

निरीक्षक उत्पाद 03

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार ने जेपीएससी छात्रों को दी बड़ी राहत, सिविल सेवा परीक्षा 2023 की उम्र सीमा में सात वर्षों की छूट, कैबिनेट से 25 प्रस्ताव पास

यह भी पढ़ें: जेपीएससी मेधा घोटाला: हाईकोर्ट में सीबीआई द्वारा शपथपत्र दाखिल किए जाने के बाद प्रशासनिक गलियारों में मची खलबली

यह भी पढ़ें: जेपीएससी छात्रों ने चलाया ट्विटर पर कैंपेन, 11वीं जेपीएससी का विज्ञापन निकालने की सरकार से की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.