ETV Bharat / state

काशी में जेपी नड्डा, बाबा विश्वनाथ, काल भैरव का लिया आशीर्वाद, तीसरी बार 400 पार करने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 3:45 PM IST

Updated : May 27, 2024, 4:27 PM IST

वाराणसी दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक साथ कालभैरव, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन के दर्शन किया, साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार हम 400 पार करने जा रहे हैं.

Nadda visited Baba Vishwanath
बाबा विश्वनाथ के दर पर नड्डा (PHOTO source, ETV BHARAT)

aaa (aaa)

वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. सांतवें चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी में मतदान होना है. ऐसे में बनारस में लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के दौरे हो रहे हैं. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा वाराणसी में बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन किया. वहीं दर्शन पूजन करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा में कहा कि, जब मैं काशी आता हूं तो कालभैरव के दर्शन, काशी विश्वनाथ के दर्शन, संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं. हम सब जानते है कि, काशी धार्मिक नगरी है. हमेशा हम सब जब भी यहां आते है हमें नई ऊर्जा मिलती है. मैं हमेशा यह प्रार्थना करता हूं कि सदगुणों की जय हो और समाज मंगलमय रहे. सभी में सुख शांति रहे और मंगलमय तरीके से देश आगे बढ़े. आज भी जब मैं आया हूं तो मुझे नई ऊर्जा मिली है.

वहीं मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि मैं उस ऊर्जा के साथ दिन-रात एककर समाज के काम में जुटा हूं और समाज मंगलमय रहे. सब खुश रहे, सुख शांति रहे, देश आगे विकास करे. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है, उस शक्ति को और ताकत प्रदान हो, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार हम 400 पार करने जा रहे हैं

ये भी पढ़ें:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे वाराणसी, कार्यकर्ताओं से बोले- विपक्ष के झूठ का करें पर्दाफाश

Last Updated : May 27, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.