ETV Bharat / state

एनडीए की बैठक पर जेएमएम का हमला, भाजपा को बताया भ्रष्टाचार की जननी वाली पार्टी - JMM targeted BJP

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 7:45 PM IST

JMM press conference in Ranchi. रांची में जेएमएम ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा. इसके साथ ही पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने एनडीए की बैठक को लेकर भी तंज कसते हुए भाजपा को भ्रष्टाचार की जननी वाली पार्टी बताया है.

JMM targeted BJP in press conference in Ranchi
रांची में जेएमएम ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के नेताओं के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. जेएमएम ने भाजपा को भ्रष्टाचार की जननी बताया है.

राजधानी के हरमू स्थित झामुमो प्रदेश कार्यालय में इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता के जरिए झामुमो ने एनडीए की बैठक को लेकर निशाना साधा. पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एनडीए की बैठक में अपने नेताओं और मीडिया से कह रहे थे कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा. लेकिन उन्हें पता नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ही भ्रष्टाचार की जननी है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम लिए बगैर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिनके खिलाफ सबूत नहीं हैं वो हेमंत सोरेन जेल में बंद है और जिसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, वे राजभवन में बैठे हुए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी हैं, इसीलिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस पीएमएलए कोर्ट में आरोप साबित किया जाता है, वहां ईडी के अधिकारी चुप रहते हैं और जहां बोलने की आवश्यकता नहीं है, वहां पर बेवजह के आरोप लगाते हैं.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के फिर से राजद में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि गिरिनाथ सिंह पलामू, चतरा और लातेहार क्षेत्र के बड़े नेता हैं. उनके इंडिया गठबंधन में आने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को मिला 'भारत रत्न', राष्ट्रपति ने घर जाकर किया सम्मानित - Bharat Ratna To Lal Krishna Advani

इसे भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की तस्वीर को झामुमो ने बनाया मुद्दा, कहा- पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के साथ राष्ट्र प्रतीक का किया अपमान - JMM Allegation On PM Modi

इसे भी पढ़ें- झारखंड से पूरे देश में गया समझौता विहीन संघर्ष का संदेश, I.N.D.I.A दलों की एकता से भाजपा में खलबलीः सुप्रियो भट्टाचार्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.