ETV Bharat / state

झामुमो नेता के चाचा को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - Accident in Palamu

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 9:31 AM IST

JMM Leader uncle accident in Palamu. पलामू के मेदिनीनगर में ट्रक ने झामुमो नेता के चाचा को रौंद डाला. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

JMM Leader uncle accident in Palamu
एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ (ईटीवी भारत)

पलामू: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता दीपक तिवारी के चाचा मिथिलेश तिवारी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिथिलेश तिवारी रविवार की सुबह मंदिर में दर्शन करने निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गये. मिथिलेश तिवारी मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के छेचानी के रहने वाले थे.

रविवार की सुबह मिथिलेश तिवारी अपने घर से स्कूटर से मंदिर में दर्शन करने के लिए निकले थे. जहां मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सिर कुचला होने के कारण काफी देर बाद शव की पहचान हो सकी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. ट्रक का ड्राइवर और अन्य स्टाफ फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए हैं.

झामुमो नेता दीपक तिवारी ने बताया कि उनके चाचा रोज सुबह मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे, इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. ट्रैफिक प्रभारी समल अहमद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: हाईवा ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दुकान में जा घुसी ट्रॉली, दुकानदार और चालक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road accident in Ramgarh

यह भी पढ़ें: तिलैया बाइपास से गुजरने वाले बस और ट्रक चालकों में खौफ, बाइक सवार अज्ञात युवक चलती गाड़ियों को बना रहे निशाना - Stone pelting at Buses

यह भी पढ़ें: पलामू में सड़क दुर्घटना, सड़क किनारे खड़े हाइवा को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चालक और व्यापारी की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.