ETV Bharat / state

भाजपा को शीर्षासन कराने के लिए उलगुलान न्याय महारैली, प्रभात तारा मैदान में दहाड़ेंगी दो महिलाएं: झामुमो - Ulgulan rally In Ranchi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 8:41 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 8:54 PM IST

21 अप्रैल को रांची में झामुमो की उलगुलान रैली होनी है. इसमें इंडिया ब्लॉक के नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस रैली के बारे में जानकारी दी.

Ulgulan rally In Ranchi
Ulgulan rally In Ranchi

झामुमो, कांग्रेस, राजद और आप नेताओं के बयान

रांची: 21 अप्रैल को रांची में इंडिया ब्लॉक की उलगुलान न्याय महारैली होनी है. इसकी तैयारियों को लेकर और इंडिया ब्लॉक की एकता प्रदर्शित करने के लिए झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें उलगुलान महारैली के लिए बनीं मीडिया समिति के झामुमो, कांग्रेस, राजद, आप के पदाधिकारियों ने भाग लिया. पीसी की शुरुआत में आज झारखंड बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी गयी. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जिस परिकल्पना के साथ आदर्श विद्यालय शुरू किया है उससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है.

भाजपा को शीर्षासन कराने के लिये प्रभात तारा मैदान को रैली के लिए चुना गया है- झामुमो

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 21 अप्रैल को उलगुलान महारैली के लिए जिस स्थान को चुना गया है वहां पहले पीएम आये थे और योग दिवस का कार्यक्रम हुआ था. अब झामुमो ने भाजपा को शीर्षासन की मुद्रा में लाने के लिए उसी मैदान को उलगुलान न्याय महारैली के लिए चुन है. सुप्रियो ने कहा कि शुभ विवाह के लिए 21 अप्रैल को जबरदस्त लग्न के बावजूद ऐतिहासिक भीड़ होगी. सुप्रियो ने कहा कहा कि न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी लोग पहुचेंगे और भीड़
स्वतः स्फूर्त होगी.

झामुमो नेता ने कहा कि उलगुलान न्याय महारैली में HEC के मजदूर पेट में गमछा बांध कर आएंगे, मजदूर, मजदूर के परिवार, दुकानदार सबका जुटान होगा. वह जान पाएंगे कि कैसे मोदी की गलत नीतियों की वजह से HEC जैसा संस्थान मृत प्रायः हो गया है. झारखंडी अस्मिता से जुड़ाव रखने वाला कोई भी व्यक्ति बिना प्रभात तारा मैदान गए खुद को रोक नहीं सकेगा.

भाजपा की विदाई की शुरुआत आज से हो गयी-झामुमो

झामुमो नेता ने कहा कि आज जिन 102 लोकसभा सीट पर चुनाव हुए हैं उनमें से 20-25 सीटों में ही भाजपा आगे है. हर तरफ भाजपा को भारी नुकसान हो रहा है. भाजपा के नेता, अपने संभावित हार से डर गए हैं इसलिए अब नया जुमला आया है कि संविधान बनाने में 80% सनातनी थे, इस हद तक उतर आए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड उलगुलान का क्षेत्र है. यहां होने वाली रैली से इंडिया ब्लॉक को अगले 6 चरणों के लिए उत्साहवर्धन होगा.

21 अप्रैल का दिन होगा ऐतिहासिक- कांग्रेस

इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त पीसी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि 21 तारीख देश की दशा और दिशा तय करने की तारीख है. कांग्रेस की पूरी तैयारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों और जिला सचिवों को यह निर्देश दिया गया है कि महारैली को सफल बनाने में अपनी 100% भागीदारी सुनिश्चित करें. राकेश सिन्हा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सैयद नासिर हुसैन, गुलाम अहमद मीर रांची आ रहे हैं. लोकतंत्र के प्रथम चरण में हुए मतदान ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी अब जाने वाले हैं, वोट की चोट से भाजपा से युवा, किसान, बेरोजगार सब बीजेपी से हिसाब लेगी.

पीएम मोदी की सारी बातें झूठी- कैलाश यादव

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि जो वादें कर पीएम मोदी सत्ता में आये थे वह सभी झूठे निकले. 2014 से 2024 के बीच देश पर कर्ज बढ़ा, जब लोग कोरोना से लोग मर रहे थे तब मोदी अपने दोस्तों को करोड़पति बना रहे थे. महंगाई की मार है, जनता बेहाल है. जनता ठगे गये हैं. ऐसे में अब भाजपा की विदाई तय है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ ने कहा कि दो राज्य बेहद महत्वपूर्ण है, एक झारखंड और दूसरा दिल्ली. दोनों जगह पर लोकप्रिय नेता को साजिश रच कर जेल भेज दिया गया. इसलिए अब समय आ गया है उलगुलान का. सौरभ ने कहा कि प्रभात तारा मैदान 21 अप्रैल को दो शेरनियों की दहाड़ का साक्षी बनेगा.

ये भी पढ़ें:

झामुमो की उलगुलान महारैली: बैनर-होर्डिंग्स से पटी रांची, जानिए कैसा बनाया गया है मंच, कौन-कौन यहां रहेगा मौजूद - JMM Ulgulan Maharally rally

लालू-राहुल समेत 14 बड़े नेता रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में होंगे शामिल, सीएम ने खुद संभाल रखी है तैयारी की कमान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 19, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.