ETV Bharat / state

भाजपा छोड़ते ही जेपी पटेल के लिए झामुमो और कांग्रेस ने कसीदे गढ़े, अभी भाजपा के कई नेताओं के पार्टी में शामिल होने का किया दावा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 9:33 PM IST

JP Patel joined Congress. जयप्रकाश भाई पटेल का कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जेपी भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से इंडिया गठबंधन में शामिल दल गदगद हैं. खासकर झारखंड कांग्रेस और झामुमो नेताओं में उत्साह है.

JP Patel Joined Congress
JMM And Congress Praised JP Patel

जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते झामुमो और कांग्रेस के नेता.

रांची: भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामते ही जयप्रकाश भाई पटेल को लेकर झामुमो और कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेताओं ने उनके पक्ष में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए हैं. जिस झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ कर जयप्रकाश भाई पटेल 2014 में भाजपा में चले गए थे, उन्हीं जेपी भाई पटेल को आज आंदोलनकारी परिवार का होनहार युवा नेता बताया जा रहा है.

भगवा बिग्रेड में जाकर भी जेपी पटेल ने नहीं छोड़ी थी झारखंडी पहचान

झामुमो-पूर्व मंत्री और भाजपा के सचेतक रहे जयप्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जताते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भगवा बिग्रेड में जाकर भी जेपी पटेल ने भगवा पट्टा (अंगवस्त्र) की जगह झारखंडी छाप हरा अंगवस्त्र धारण करते थे. झामुमो नेता ने कहा कि वह दिल से हमेशा हमलोग के साथ थे. मनोज पांडेय ने कहा कि एक आंदोलनकारी टेकलाल महतो के बेटे के शरीर में आंदोलनकारी का खून दौड़ता है, इसलिए आज उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया.

हेमंत सोरेन पर हुई कार्रवाई से दुखी थे जयप्रकाश भाई पटेल

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जिस तरह से साजिश कर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई उससे जयप्रकाश भाई पटेल नाराज थे. उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं और महागठबंधन उन्हें पूरा सहयोग करेगा.

जेपी के कांग्रेस में आने से गदगद हैं नेता

जयप्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से गदगद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से आकर्षित होकर जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में रहकर जेपी पटेल जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे थे. भाजपा में उनकी आवाज कुंद पड़ रही थी.

अभी राज्य के कई और नेता छोड़ेंगे भाजपा

कांग्रेस-कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि जेपी पटेल के बाद अभी और नेता हमारे आलाकमान के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया कि अभी और नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामेंगे.

ये भी पढ़ें-

अमर बाउरी ने जेपी पटेल की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को लिखा पत्र, मांडू विधायक बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए हैं शामिल

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी होंगे जे.पी.पटेल! पार्टी में शामिल होने के बाद नेताओं की बातचीत से मिले संकेत

कांग्रेस में जाना जेपी पटेल का आत्मघाती फैसला, नेता प्रतिपक्ष बोले- नुकसान और फायदा के बजाए भाजपा के लिए मायने रखती है विचारधारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.