ETV Bharat / state

झामुमो का बड़ा आरोप: धार्मिक विद्वेष फैलाते-फैलाते अब जाति समूह को टारगेट करने पर उतर आई भाजपा - JMM slams Jharkhand BJP

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 8:52 PM IST

JMM targets Jharkhand BJP humiliating Kayastha community. झामुमो ने झारखंड भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. रांची में प्रेस वार्ता करते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्च ने कहा कि धार्मिक विद्वेष फैलाते-फैलाते अब जाति समूह को टारगेट करने पर उतर आई है.

JMM accuses Jharkhand BJP of targeting Kayastha community
रांची में झामुमो की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. जेएमएम ने बीजेपी पर समाज के बौद्धिक और शैक्षणिक रूप से बेहद समृद्ध कायस्थ समाज को टारगेट करने का आरोप लगाया है.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्च का बयान (ETV Bharat)

झामुमो के केंद्रीय कैंप कार्यलय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जमकर निशाना साधा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अब समाज के इस प्रबुद्ध वर्ग को फैसला करना है कि उसकी दिशा क्या होगी. वह देश की समृद्धि, खुशहाली और भाईचारे का साथ देगा या समाज में नफरत और विद्वेष फैलाने वालों का साथ देंगे.

पहले क्षत्रिय समाज फिर कायस्थ समाज को अपमानित किया

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाषा, धर्म और संप्रदाय की राजनीति करते-करते भाजपा और नीचे गिरकर अब जाति समूहों को अपमानित करने पर उतर आई हैं. टिकट बंटवारे के समय भाजपा ने क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ नाइंसाफी की और अब हजारीबाग, धनबाद में हार सामने देख बौद्धिक रूप से समृद्ध कायस्थ समाज को अपमानित कर रही है.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि आर्थिक मामलों के जानकार, पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और विधायक राज सिन्हा को शोकॉज किया गया. जब इन दोनों सीट पर भाजपा की हार हो तो दोनों कायस्थ समाज से आनेवाले नेताओं पर उसका ठीकरा फोड़ा जा सके. हैरानी की बात यह है कि जब दोनों नेताओं ने शोकॉज का जवाब दिया तो उन्हें सामंतवादी करार दिया गया.

राज्य से भाजपा का पूर्ण सफाया तय- झामुमो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में 07 लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है. वहीं 04 लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान होगा जबकि 03 लोकसभा सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा में 01 जून को मतदान होगा. पार्टी नेता ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में इस बार झारखंड की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.

निशिकांत दुबे पर FIR करे चुनाव आयोग

झामुमो नेता शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं के साथ जाकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन की जानकारी दी. साथ ही मांग की है कि सोशल मीडिया में राज्य सरकार के निर्वाचित दो मंत्रियों बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को ईडी के समन की सूचना देकर भाजपा सांसद ने वोटर को प्रभावित करने की कोशिश की है. इसलिए चुनाव आयोग उन पर एफआईआर करें.

इसे भी पढ़ें- जेबी तुबिद का जेएमएम पर कटाक्ष: जनता सब देख रही है, ईडी की कारवाई से साफ है कि झारखंड में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं

इसे भी पढ़ें- निशिकांत दुबे का एक करोड़ लोन का पैसा आखिर किसका, जेएमएम और कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से जांच कराने की मांग - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बार-बार झारखंड आएं, इससे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा- जेएमएम केंद्रीय महासचिव - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.