ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता पहचान मामले में विक्रांत भूरिया का पलटवार, BJP प्रत्याशी के रिश्तेदार हैं रेप के आरोपी - Vikrant Bhuria Targets BJP

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 5:34 PM IST

Updated : May 1, 2024, 11:02 PM IST

VIKRANT BHURIA TARGETS BJP
दुष्कर्म पीड़िता पहचान मामले में विक्रांत भूरिया का पलटवार, BJP प्रत्याशी के रिश्तेदार हैं रेप के आरोपी

एमपी में दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने का मामला लगातार सुखियों में बना हुआ है. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप है. वहीं अब इस मुद्दे पर विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं.

दुष्कर्म पीड़िता पहचान मामले में विक्रांत भूरिया का पलटवार

झाबुआ। अलीराजपुर जिले में हुए 10 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड में भाजपा प्रत्याशी नगर सिंह चौहान के रिश्तेदारों के शामिल होने की खबरें सामने आ रही है. बुधवार को इस मामले में कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने सीधे तौर पर कहा कि 'दुष्कर्म में जिन लोगों के नाम आए हैं. उनमे मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी के पति नगर सिंह चौहान चौहान का सगा रिश्तेदार शामिल है.'

आदिवासी और गरीबों के साथ भाजपा नेता कर रहे अत्याचार

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि आरोपियों के नाम दुष्कर्म कांड को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में भी है. उन्होंने कहा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और वे खुद पीड़िता के घर गए थे. बस इसी बात को आधार बनाकर पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की पहचान को उजागर करने के नाम पर उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब आदिवासियों और गरीबों के साथ भाजपा नेता ही अत्याचार कर रहे हैं, तो उनकी आवाज उठाने में कांग्रेस कभी पीछे नहीं रहेगी.'

यहां पढ़ें...

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह

भोपाल के निजी स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस आक्रामक "आरोपियों के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ"

अलीराजपुर में 12 साल की नाबालिग के साथ हुआ था दुष्कर्म

विक्रांत ने कहा कि पुलिस को दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई करने के स्थान पर मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव के कारण पुलिस इस पूरे मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है. गौरतलब है बीते दिनों अलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र में मौजूद खट्टाली गांव में एक शादी समारोह में 12 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ खेत में कुछ युवकों ने बलात्कार किया था. इसके बाद यह मामला चर्चा में आया था. जिस पर खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़िता के घर पहुंचे थे. हालांकि इस मामले के बाद एक महिला की शिकायत पर पटवारी और भूरिया के खिलाफ पीड़िता की पहचान उजागर करने के नाम पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी के विरोध में अब कांग्रेस लगातार भाजपा और पुलिस को निशाना बना रही है.

Last Updated :May 1, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.