ETV Bharat / state

झारखंड के विश्वविद्यालयों की छुट्टियों में कटौती, अब नहीं होगा विंटर वेकेशन, मात्र 20 दिनों की गर्मी की छुट्टियां

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 5:39 PM IST

Reduction in university holidays in Jharkhand. झारखंड के विश्वविद्यालयों की छुट्टियों में कटौती की गई है. अब विंटर वेकेशन नहीं होगा. मात्र 20 दिनों की गर्मी की छुट्टियां होंगी.

Reduction in university holidays in Jharkhand
Reduction in university holidays in Jharkhand

रांची: झारखंड के सरकारी विश्वविद्यालयों में अब विंटर वेकेशन नहीं होगा. क्रिसमस पर सिर्फ एक दिन 25 दिसंबर को छुट्टी होगी. गर्मी की छुट्टियां मात्र 20 दिनों की होंगी. होली, दीपावली, छठ की छुट्टियों में भी कटौती की गई है.

सभी विश्वविद्यालयों में एक समान छुट्टी: राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए वर्ष 2024 का यूनिफॉर्म लीव कैलेंडर जारी कर दिया है. पहले राज्य के सभी विश्वविद्यालय अपने-अपने हिसाब से छुट्टियों के कैलेंडर तय करते थे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पिछले साल से छुट्टियों की एक समान व्यवस्था लागू कराई है.

पूरे साल में होंगी 72 छुट्टियां: पिछले वर्ष रांची विश्वविद्यालय में सालाना छुट्टियों की संख्या 86 से घटाकर 43 की गई थी. उस समय शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने जबरदस्त विरोध दर्ज कराया था. इस बार यानी वर्ष 2024 के लिए विश्वविद्यालयों ने 78 दिन की छुट्टी का कैलेंडर तैयार किया था. राजभवन ने इसे घटाकर 72 दिन कर दिया है. पहले 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय बंद रहते थे. अब सिर्फ क्रिसमस पर 25 दिसंबर को छुट्टी दी जायेगी.

दिवली छठ की छुट्टियों में भी कटौती: जनवरी माह में विश्वविद्यालयों में छह दिन की छुट्टी हो सकती है. इनमें से दो रिस्ट्रिक्टेड छुट्टी शामिल हैं. होली पर दो दिनों 25 और 26 मार्च को अवकाश रहेगा. पहले दीपावली से छठ तक के लिए 16 दिन की छुट्टी प्रस्तावित थी. अब दीपावली से छठ तक केवल 10 दिनों (29 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर) की छुट्टी होगी. विश्वविद्यालय अपने स्तर के पांच रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां घोषित कर सकते हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

एसकेएमयू के मेन गेट पर शिक्षक और विद्यार्थियों का धरना, सोहराय पर्व पर पांच दिनों की छुट्टी की मांग

नवोदय स्कूल वर्ग छह की नामांकन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति महज 52 प्रतिशत रही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.