ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झारखंड पुलिस एक्टिव, हिस्ट्री शीटरों के साथ पहले के चुनावों में गड़बड़ी करने वालों पर भी पुलिस की खास नजर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 3:36 PM IST

Jharkhand Police active Lok Sabha
Jharkhand Police active Lok Sabha

Jharkhand Police active for Lok Sabha elections 2024. लोकसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए झारखंड पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुट हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सभी जिले के एसपी को दिया है. इसमें हिस्ट्री शीटरों के साथ साथ पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करने वाले भी पुलिस के राडार पर रखने के निर्देश शामिल हैं.

आईजी अभियान अमोल वी होमकर का बयान

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर झारखंड पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नक्सल अभियान, लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन के साथ साथ आपराधिक तत्वों के निरोधात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई, वहीं इस बार पूर्व के चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले भी पुलिस के राडार पर है.

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किया जा रहा चिन्हित

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी गई है, झारखंड में चार चरणों मे मतदान होना है. सुरक्षित और फेयर मतदान के करवाने के लिए झारखंड पुलिस हर इंतजाम करने में जुटी हुई. इस बार वैसे तत्व जो पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करते हुए चिन्हित हुए थे वे भी पुलिस के राडार पर है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी अमोल वी होमकर ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वे पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करने वाले तत्वों को भी चिन्हित करें, उनमें से अगर कोई वारंटी है या फरार चल रहा तो उन पर कानूनी कारवाई करें.

सभी थानों के द्वारा ऐसे तत्वो की सूची भी तैयार करा कर रखें, ताकि उनपर नजर रखी जा सके. आईजी होमकर ने यह भी निर्देश दिया है कि हिस्ट्री शीटरों को चिन्हित कर कार्रवाई करें, इसके साथ ही लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन, निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाए. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि सक्रिय अपराधियों के साथ साथ उग्रवादियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें.

सोशल मीडिया पर रखें नजर

अक्सर देखा गया है कि कुछ तत्व चुनावों के समय गड़बड़ी फैलाने और अफवाह के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं. ऐसे में पुलिस अफसरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सशक्त करें. लोकसभा चुनाव के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक पर अराजकता नहीं फैलायी जा सके, इसके लिए निगरानी बेहद कड़ी करने को कहा गया है साथ ही जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि इन विषयों के लिए अलग से हेल्पलाइन नम्बर जारी करें.

थाना स्तर पर बनाई जा रही है लिस्ट

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में वारंटी और हिस्ट्री शीटरों के साथ साथ पूर्व के चुनावों में गड़बड़ी करने वालो को भी चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह के गड़बड़ी में शामिल तत्वों को चिन्हित कर उनका डोजियर खोला जा रहा है. ऐसे लोगो के खिलाफ चुनाव पूर्व से ही नजर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव से पूर्व दोहरे अभियान पर झारखंड पुलिसः नक्सलियों के खिलाफ वार और ग्रामीणों को बताई जा रही वोट की ताकत

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड पुलिस ने चुनाव के लिए कसी कमर, आईपीएस अफसरों को दी गई अहम जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.