ETV Bharat / state

झारखंड जेडीयू प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा, झारखंड में कुछ सीटों पर दावेदारी कर सकता है जेडीयू

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 7:08 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/16-February-2024/jh-ran-01-pkg-jdu-7203712_16022024141332_1602f_1708073012_820.jpg
JDU State Working Committee Meeting

JDU State Working Committee meeting in Ranchi. लोकसभा और विधानसभा की तैयारी में झारखंड जेडीयू जुट गया है. झारखंड में जेडीयू एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. इस लेकर जेडीयू से राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने रांची में कार्यकर्ताओं संग बैठक की और सीटों को लेकर मंत्रणा की.

जेडीयू प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते राज्यसभा सांसद खीरू महतो.

रांचीः बिहार में जेडीयू के पाला बदलते ही पड़ोसी राज्य झारखंड का राजनीतिक परिदृश्य भी बदल गया है. एक तरफ बिहार में जेडीयू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो वहीं झारखंड में भी जदयू अब भाजपा के भरोसे है. अपनी राजनीतिक उम्मीदों को जदयू कार्यकर्ताओं के बीच सार्वजनिक करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता जेडीयू के राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की. बैठक में राज्य भर के सभी जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या और लोगों के रूझान के बारे में जानकारी साझा की.

झारखंड में जेडीयू एनडीए के मिलकर करेगा कामः खीरू महतो

बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि अब तक झारखंड जेडीयू इंडी गठबंधन के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पिछले दिनों हुए बदलाव के बाद अब एक बार फिर से झारखंड जेडीयू एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर काम करेगा. इस बदलाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारणी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें कार्यकर्ताओं को कई नए दिशा निर्देश दिए गए.

लोकसभा और विधासभा सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की मंत्रणा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि आज की बैठक में यह तय किया जाएगा कि नए गठबंधन के साथ हम किस लोकसभा सीट और किन-किन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

झारखंड की कुछ लोकसभा सीटों पर जेडीयू कर सकता है दावेदारी

राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने इशारों-इशारों में कहा कि झारखंड के कुछ लोकसभा सीटों पर जनता दल यूनाइटेड अपनी तैयारी कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि गठबंधन के साथियों के साथ तालमेल होने के बाद हम उन सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़ा कर पाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर झारखंड जेडीयू अपना प्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी कर रहा है, उन सीटों के नाम की जानकारी आज की बैठक में तय करने के बाद शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा और फिर वहां से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके आधार पर पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी.

एनडीए गठबंधन से तालमेल नहीं बैठने पर अकेले चुनाव लड़ सकता है जेडीयू

जनता दल यूनाइटेड के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड जदयू पलामू, चतरा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर अपनी तैयारी कर रहा है. इन तीनों सीटों पर झारखंड जदयू अपनी ओर से दावेदारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि यदि एनडीए गठबंधन में तालमेल नहीं बैठता है तो जनता दल यूनाइटेड अकेले दम पर भी चुनाव लड़ने पर विचार कर सकता है.

बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू एक साथ थे, लेकिन इसके बावजूद भी जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड के सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का काम किया था.अब देखने वाली बात होगी कि शीर्ष नेतृत्व क्या फैसला लेता है और फिर एनडीए गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी जेडीयू को किस सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए हामी भरती है.

ये भी पढ़ें-

बिहार में सियासी भूचाल के बाद झारखंड जेडीयू के नेताओं ने साधी चुप्पी, शीर्ष नेतृत्व के फैसले का इंतजार

रांची में हुआ जेडीयू का कार्यकर्ता मंथन, सह प्रभारी ने कहा- खोया जनाधार वापस पाएगा जदयू

झारखंड जेडीयू प्रभारी अशोक चौधरी रांची पहुंचे, चार राज्यों में हार के लिए जताई कांग्रेस पर नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.