ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग, वीआईपी सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों को लेकर दिए गए निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 11:57 AM IST

Jharkhand IPS officers training. लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में आईपीएस अफसरों को ट्रेनिंग दी गई. चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया. इस दौरान वीआईपी सुरक्षा, नक्सलियों की स्थिति, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति आदि पर विशेष निर्देश दिए गए.

Jharkhand IPS officers training
Jharkhand IPS officers training

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को राज्य के सभी रेंज आईजी, डीआइजी, एसएसपी/एसपी और डीएसपी को भी लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

वीआईपी मूवमेंट को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस को कई तरह की तैयारी करनी है. उदाहरण के लिए, पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती, नकल अभियान, बूथ प्रबंधन के साथ-साथ प्रधान मंत्री सहित विभिन्न स्टार प्रचारकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है. ऐसे में जरूरी है कि झारखंड के सभी रेंज आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के पुलिस कप्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों से पूरी तरह अवगत रहें. यही वजह है कि रांची के जैप वन ऑडिटोरियम में आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ डीएसपी को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल वेणुकांत होमकर के साथ-साथ जिन आईपीएस अधिकारियो को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने की जानकारी दी गई है. उन सभी ने पुलिस अफसरों को शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव कैसे संपन्न करवाया जाए, इसके विषय में जानकारी दी.

इस संबंध में भी जारी किए गए निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष प्रशिक्षण चल रहा है, लोकसभा चुनाव के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, खासकर नक्सली इलाकों में मतदान कैसे कराया जाये, पिछले दिनों चुनाव के दौरान किस तरह की गड़बड़ी का सामना करना पड़ा. किन इलाकों में कौन से नक्सली ग्रुप सक्रिय हैं और उनसे कैसे निपटना है, चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिये हैं. यह सब बातें झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल होमकर ने प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधिकारियों को विस्तार से बतायी.

वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में भी दी गई जानकारी

झारखंड पुलिस के आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार लोकसभा चुनाव के दौरान वीआईपी सुरक्षा के नोडल पदाधिकारी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर कई वीआईपी और स्टार प्रचारकों का आना-जाना रहेगा. ऐसे में वीआईपी सुरक्षा के दौरान किस तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना है इसकी जानकारी भी प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों को दी गई है.

देर शाम तक होगी ट्रेनिंग

राज्य के सभी रेंज आईजी, डीआइजी, एसएसपी/एसपी और डीएसपी का प्रशिक्षण सत्र रविवार शाम छह बजे तक चलेगा. जिसमें वरिष्ठ अधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024ः बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बनाया जा रहा समन्वय, संवेदनशील इलाकों में बनाया जा रहा हेलीपैड

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कई टॉप नक्सली कमांडर कर सकते हैं सरेंडर, परिवार निभा रहा अहम भूमिका

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में केंद्रीयबलों की तैनाती को लेकर शुरू हुई समीक्षा, पलामू में 35 कंपनी केंद्रीय बल की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.