ETV Bharat / state

झारखंड में पलामू लोकसभा सीट को लेकर इंडिया गठबंधन में फंसा है पेच, बिहार में स्थिति साफ होने का इंतजार! - Palamu Loksabha Seat

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 2:19 PM IST

I.N.D.I.A candidate in Palamu. पलामू लोकसभा सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों ने अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि इंडि गठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-March-2024/jh-pal-02-alliance-indi-pkg-7203471_23032024131953_2303f_1711180193_51.jpg
Palamu Loksabha Seat

पलामूः झारखंड में इंडिया महागठबंधन की ओर से अब तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं किया जा सका है. इंडिया महागठबंधन में पलामू लोकसभा सीट को लेकर पेच फंस गया है. दरअसल, पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों ने अपना दावा ठोका है. पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पलामू लोकसभा सीट की तस्वीर बिहार में इंडिया गठबंधन की तस्वीर साफ होने के बाद पता चल पाएगा. नाम नहीं छापने की शर्त पर कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बताया कि बिहार में अगर कांग्रेस को कम सीटें मिलती हैं तो पलामू से कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल अगर बिहार में कम सीटों पर चुनाव लड़ती है तो पलामू से राजद चुनाव लड़ेगा.

राजद ने पलामू सीट पर कर दिया प्रत्याशी घोषित

पलामू को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने अपना दावा प्रस्तुत करते हुए प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाली ममता भुइयां को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ममता भुइयां ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

कांग्रेस भी पेश कर चुकी है पलामू सीट पर दावेदारी

उधर, कांग्रेस की ओर से भी पलामू लोकसभा सीट पर दावेदारी पेश की गई है. कांग्रेस के अंदर कई ऐसे चेहरे हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी की सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए एक नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं जबकि स्थानीय नेता चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.

होली के बाद इंडिया गठबंधन कर सकता है प्रत्याशियों की घोषणा

चर्चा है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की तरफ से होली के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. राजद के नेता पलामू में कैंप किए हुए हैं. कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि कांग्रेस ने पलामू लोकसभा सीट से दावा किया है. महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित होना बाकी है. होली के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

पलामू लोकसभा सीट से कौन होगा इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी? राजद ने घोषित किया अपना उम्मीदवार तो कांग्रेस ने भी झोंक दी है ताकत - Palamu Lok Sabha Seat

सीट शेयरिंग तय नहीं, पर राजद के कार्यकर्ताओं ने घोषित किया अपना उम्मीदवार! क्या दोहराया जा रहा 2019 लोकसभा चुनाव का इतिहास?

ममता भुइयां के तीखे बोलः भाजपा में न सम्मान मिला और ना टिकट इसलिए छोड़ी पार्टी, पलामू में दामाद को मौका मिल सकता है तो बेटी को क्यों नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.