ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईडी के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, की गिरफ्तारी की मांग

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 3:29 PM IST

Jharkhand Congress State President Rajesh Thakur made allegations against ED officials
लातेहार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईडी

Rajesh Thakur targeted ED officials. लातेहार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ईडी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का ईडी के अधिकारियों पर साधा निशाना

लातेहारः झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारी सरकारी दस्तावेज को लीक कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया जाए.

ईडी पर भड़के राजेश ठाकुरः इस पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ईडी के अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारी सरकारी एजेंसी को कलंकित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब जमीन से जुड़े मामलों में ईडी वालों को कुछ नहीं मिला तो अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मामला लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मान भी लिया जाए कि ईडी के हाथ में कुछ सबूत मिले हैं तो वह ऑफिशल डॉक्युमेंट्स के रूप में माना जाएगा लेकिन व्हाट्सएप चैटिंग आखिर लीक कैसे हो रहा है? इसमें कहीं ना कहीं ईडी के कुछ अधिकारी मिले हुए हैं. ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिक दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

हेमंत को किया जा रहा है टॉर्चर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की सूचना मिल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टॉर्चर किया जा रहा है. उन्हें ना तो ठीक से पानी दिया जा रहा है और ना ही उनके सोने के लिए कोई अच्छी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस खबर को भाजपा वाले फैला रहे होंगे, चाहे मामला जो भी हो परंतु इसकी जांच होनी चाहिए. हेमंत सोरेन को जनता ने विधायक चुना है और जनता ने ही मुख्यमंत्री बनाया था. जनप्रतिनिधियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं है. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अनवर, जिला प्रवक्ता पंकज तिवारी, साजन कुमार समेत कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे.

गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर लातेहार दौरे पर हैं. आगामी 14 और 15 फरवरी को पलामू और गढ़वा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वो पलामू जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने लातेहार सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार पूरे झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए राज्य के कोने-कोने से लोग पहुंचे. इसी प्रकार पलामू प्रमंडल में भी भारी संख्या में लोग राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लातेहार से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गरिमा को कर रही तार-तार, मेरी गुजारिश है इस्तेमाल होने से बचें: राजेश ठाकुर

इसे भी पढे़ं- हेमंत सोरेन के करीबी का वाट्सएप चैट ईडी ने किया रिकवर, ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर लेन देन के खुले राज

इसे भी पढ़ें- ईडी का खुलासा: सीएम रहते हुए जमीन घोटाले के साक्ष्य के साथ हेमंत सोरेन ने की छेड़छाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.