ETV Bharat / state

खूंटी में कांग्रेस नेताओं का महाजुटान, कार्यकर्ताओं को सौंपे गए टास्क, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बीजेपी को हराकर पिछली बार का लेंगे बदला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 6:53 AM IST

Jharkhand Congress meeting khunti
Jharkhand Congress meeting khunti

Jharkhand Congress Lok Sabha level meeting. खूंटी में कांग्रेस नेताओं का जमघट लगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं को टास्क दिए गए और मोदी सरकार के अन्याय और नाइंसाफी के बारे में कांग्रेस के 10 वचनों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की गई.

नेताओं का संबोधन

खूंटी: खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. इसे लेकर मंथन जारी है. इसी के तहत मंगलवार को खूंटी में झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में पार्टी की लोकसभा स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में उम्मीदवार होने का दावा करने वाले प्रदीप बलमुचू और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं आदिवासी नेता दयामनी बारला के अलावा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी मौजूद रहे. इस बैठक में नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये. गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछली बार कांग्रेस खूंटी में 1400 वोटों से सीट हारी थी, इस बार हम बीजेपी को 140000 वोटों से हराकर बदला लेंगे.

कार्यकर्ताओं को दिया गया टास्क

खूंटी के गोल्डन पैलेस हॉल में आयोजित लोकसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को 'मोदी की नाइंसाफी और अन्याय काल के 10 साल' और कांग्रेस के 10 वचन शीर्षक वाले पर्चा दिए गए और उनसे कहा गया कि वे पर्चे पढ़ें और बूथ स्तर पर लोगों को ये बातें बताएं.

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 1400 वोटों से सीट हारी थी, जिसका बदला हम इस बार बीजेपी को 140000 वोटों से हराकर लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए हमें देश भर में इंडी अलायंस के लिए 272 से ज्यादा सीटें लानी होंगी. उन्होंने कहा कि अगर इंडी अलायंस झारखंड की कुल 14 सीटों में से 75 फीसदी सीटें जीतता है तो राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

'62 फीसदी लोगों ने बीजेपी के विरुद्ध डाला था वोट'

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हम बंटे हुए थे, लेकिन इस बार हम इंडी गठबंधन के साथ एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो देशभर में पड़े कुल वोटों में से बीजेपी को सिर्फ 38 फीसदी वोट मिले थे और 62 फीसदी देशवासियों ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया था. उन्होंने कहा कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच-छह राज्यों में बीजेपी को सिर्फ 46 से 50 फीसदी और बाकी राज्यों में 12 से 13 फीसदी वोट ही मिले. इस बार इंडी एलायंस के जरिए 62 फीसदी मतदाताओं को एकसूत्र में बांध लिया गया है. देश में इंडी एलायंस की सरकार बनेगी.

प्रदेश अध्यक्ष की कार्यकर्ताओं से अपील

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज से लेकर चुनाव तक सभी भेदभाव छोड़कर तन-मन-धन से काम में जुट जाएं. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बैठक में शामिल नेताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टी मुचिराय मुंडा और सुशीला केरकेट्टा की धरती पर इस बार कांग्रेस इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार संविधान में संशोधन कर ऐसे कानून बना रही है जिससे देश के गरीबों को नुकसान होगा और पूंजीपतियों को फायदा होगा, जिसका हमें लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर विरोध करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड की खनिज संपदा को पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरना कोड को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने नेताओं को झारखंड सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और घर-घर जाकर इसका प्रचार करने को कहा.

'भाजपा की साजिश को नहीं होने दिया जाएगा सफल'

मौके पर कालीचरण मुंडा ने कहा कि लोकसभा की जीत का दारोमदार पार्टी कार्यकर्ताओं के कंधों पर है. भाजपा सरकार यहां के जल, जंगल और जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेचने की साजिश रच रही है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. झारखंड की जनता को लोकसभा में भाजपा को हराकर जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए बिरसा मुंडा समेत खूंटी के कई लोगों ने अपना बलिदान दिया. उन्हीं की बदौलत सीएनटी एक्ट बना. रघुवर दास के कार्यकाल में भाजपा सरकार सीएनटी एक्ट में संशोधन करना चाहती थी, जिसे खूंटी की जनता ने बलिदान देकर भी नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीदवार कोई भी हो, खूंटी से कांग्रेस को जीत दिलानी है.

यह भी पढ़ें: चुनाव के वक्त पार्टी के अंदर समन्वय बनाने में जुटी कांग्रेस, झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का प्रदेश प्रभारी ने किया दावा

यह भी पढ़ें: सिमडेगा में झापा की नगाड़ा पिटावन रैली, पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा- भाजपा के हाथों बिक चुके हैं कांग्रेस के विधायक

यह भी पढ़ें: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पांच दिवसीय दौराः 05-09 मार्च तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में समन्वय समिति की बैठक में लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.