ETV Bharat / state

जहां जरूरत होगी वहां बदला जाएगा चेहराः गुलाम अहमद मीर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 7:02 PM IST

candidates in Lok Sabha election
candidates in Lok Sabha election

Candidates in Lok Sabha election. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी रेस हैं. कांग्रेस में भी मंथन का दौर जारी है. झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि जिन सीटों पर जरूरत होगी वहां नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.

प्रत्याशियों को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रभारी का बयान

खूंटीः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमे खूंटी लोकसभा सीट भी शामिल है. अर्जुन मुंडा को भाजपा से टिकट मिलते ही कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है कि इस बार अर्जुन मुंडा से कौन मुकाबला करेगा, क्योंकि पूर्व के लोकसभा चुनाव में बहुत ही कम अंतरों से कांग्रेस चुनाव हारी थी और इन्ही अंतरों को तलाशने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को खूंटी में लोकसभा स्तरीय बैठक कर रणनीति बनाई.

कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों को लेकर उहापोह की स्थिति में है कि खूंटी से कौन उम्मीदवार होगा. कम अंतर से हारे कालीचरण मुंडा जो प्रदेश में उपाध्यक्ष हैं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू के साथ लगातार लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आदिवासी महिला नेत्री दयामनी बारला के कांग्रेस में आने के बाद इनकी सीट को लेकर दावेदारी बढ़ गई है. खूंटी आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के साथ साथ मिशनरियों का प्रभाव रहा है और दयामनी बारला की मिशनरियों में अच्छी पैठ है. जिसके कारण एक वर्ग उन्हें प्रमोट कर रहा है, जबकि प्रदीप बलमुचू को लेकर भी एक वर्ग का दबाव है, साथ ही कालीचरण मुंडा की बढ़ती उम्र के कारण कांग्रेस खूंटी में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.

खूंटी में मंगलवार को झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सभी बिंदुओं पर कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा हुई. गुलाम अहमद मीर ने ईटीवी भारत को बताया कि झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है, जहां कम अंतरों से हार मिली थी, वैसी जगहों का रिव्यू किया जा रहा है. चेहरे बदलने के सवाल पर मीर ने कहा कि जहां जहां जरूरत पड़ेगी चेहरे जरूर बदले जाएंगे, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चेहरे बदलने का काम कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा करती है. उन्होंने कहा कि यहां से कोई भी चुनाव लड़ेगा जीतेगा वही.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि एक दो दिन में क्लियर हो जाएगा कि झारखंड में कौन सा दल कहां कौन चुनाव लड़ेगा. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई उम्मीदवारों ने कांग्रेस को अपना नाम दिया है. कालीचरण मुंडा शुरू से मजबूत दावेदारों में रहे हैं और रही खूंटी टिकट की तो आलाकमान तय करेंगे कि टिकट किसको मिलेगा. उधर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में चेहरे बदलने का काम होता है, कांग्रेस में नहीं होता. ठाकुर ने साफ कहा कि कांग्रेस में आई दयामनी बरला ने कभी नहीं कहा कि वो चुनाव लड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि लिस्ट जारी होने के का इंतजार करना चाहिए. हालांकि उन्होंने दावे के साथ कहा कि जो लड़ेगा वो जीतेगा.

ये भी पढ़ेंः

खूंटी में कांग्रेस नेताओं का महाजुटान, कार्यकर्ताओं को सौंपे गए टास्क, प्रदेश प्रभारी ने कहा- बीजेपी को हराकर पिछली बार का लेंगे बदला

अर्जुन मुंडा को टिकट मिलते ही बयानबाजी शुरू, भाजपा ने किया बड़ी जीत का दावा, विपक्षी नेताओं ने कहा- सब हवाबाजी है

खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के अर्जुन मुंडा को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार पर मंथन शुरू, कांग्रेस प्रभारी कल करेंगे बैठक

Last Updated :Mar 6, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.