ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने की 14 लोकसभा क्षेत्र के को-ऑर्डिनेटरों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 10:51 PM IST

Congress Coordinators meeting in Ranchi. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस हो गए हैं. एक तरफ बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में भी बैठकों का दौर जारी है.

Congress Coordinators meeting in Ranchi
Congress Coordinators meeting in Ranchi

रांची: झारखंड प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त को-ऑर्डिनेटरों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित रहे. आज की बैठक में लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी ने सभी 14 लोकसभा क्षेत्र की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.

को-ऑर्डिनेटर को गुलाम अहमद मीर ने सभी लोकसभा क्षेत्र में समन्वय समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया और कहा कि इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें पूरी गंभीरता और ताकत के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना है. क्योंकि यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र के लिए खतरा बने दलों से जनता को मुक्ति दिलाने की है. उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक, जातिगत और अन्य सभी पहलुओं का विस्तार से मूल्यांकन जल्द से जल्द करना होगा और उसी के अनुरूप अपनी चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देना होगा. इसके साथ ही हमें झारखंड की वर्तमान महागठबंधन सरकार द्वारा की गई विकास योजनाओं के बारे में भी जनता को बताना होगा.


बैठक में विचार-विमर्श करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनावी बिल्कुल बज चुका है. हमें मिलकर देश और समाज में घृणा फैलाने वाले और सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार को शिकस्त देना है. राजेश ठाकुर ने कहा को गत 10 वर्षों के दौरान भाजपा ने विकास और जनता की भलाई के नाम पर जनता की आंखों में धूल ही झोंका है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि जब-जब देश में चुनाव आता है तब-तब प्रधानमंत्री पूरे देश में घूम-घूम कर झूठे चुनावी वादों की घोषणा करते फिरते हैं. उनका यह काम अभी भी बदस्तूर जारी है. देश के हर राज्य में हजारों करोड़ों की योजनाओं की घोषणा प्रतिदिन प्रधानमंत्री कर रहे हैं और जनता को अपने झूठे विश्वास में लेने की कोशिश कर रहे हैं.

राजेश ठाकुर ने कहा कि देश और राज्य की आम जनता पीएम मोदी के झूठ को पहचान चुकी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश और राज्य की जनता इसका जवाब देने के लिये वोट का इंतजार कर रही है. बैठक में मुख्य रूप से सुबोधकांत सहाय, प्रदीप तुलस्यान, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, जयशंकर पाठक, अमूल्य नीरज खलको, मानस सिन्हा और अशोक चौधरी उपस्थित थे. रांची के सर्किट हाउस में आज हुई को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रभारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी लोकसभा क्षेत्र में समन्वय समिति की बैठक की तिथि शीघ्र जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने झारखंड में चार सीटों पर बदला उम्मीदवार, धनबाद-चतरा-गिरिडीह पर सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों की कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.